फोटो: ICC Cricket
आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंचे सूर्यकुमार यादव
टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने टॉप 3 पोजिशन में पहुंच गए है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पछाड़ दिया है। लिस्ट में मोहम्मद रिजवान टॉप पोजिशन पर पहुंच गए है। वहीं एडेन मारक्रम दूसरे नंबर पर है। बता दें कि सूर्यकुमार को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी, जिसका रैंकिंग में उन्हें लाभ मिला है।
Tags: cricket t20, T20 Cricket, Suryakumar Yadav, Babar Azam
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: NDTV Sports
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान बने नंबर बल्लेबाज
पाकिस्तान की टीम की एशिया कप में अच्छी पर्फार्मेंस का इनाम मिला है। पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान आईसीसी टी20 में शीर्ष के बल्लेबाज बन गए है। रिजवान ने तीन पारियों में 192 रन बनाए है। उन्होंने अपने हमवतन बाबज आजम को पछाड़कर ये पद हासिल किया। वर्तमान में जारी एशिया कप 2022 की तीन पारियों में अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण वो नंबर दो पर आ गए है।
Tags: Mohammad Rizwan, Babar Azam, ICC T20 Rankings, asia cup 2022
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Timesofindia
"हार्दिक पंड्या ने हमसे मैच छीन लिया"- हार के बाद बोले पाक कप्तान बाबर आज़म
एशिया कप के बैनर तले अगस्त 28 की रात भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाक को पटकनी दे दी है। अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपनी हार का जिम्मेदार भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के शानदार प्रदर्शन को बताया है। आज़म ने कहा -"हम ने अच्छी फाइट दी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच हमसे छीन लिया। उन्होंने मैच में गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया।"
Tags: Babar Azam, Hardik Pandya, 2023 Asian Cup, India vs Pakistan
Courtesy: Zeenews
फोटो: ESPNcricinfp
बाबर आजम बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी वनडे "क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021" का खिताब मिला है। इससे पूर्व बाबर आजम सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गए थे। वर्ष 2021 में बाबर ने शानदार खेल दिखाया है। बीते वर्ष छह वनडे मैच खेलते हुए बाबर ने दो शतक जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था।
Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket, ICC
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Hindustan Times
पहली बार विराट कोहली से आगे निकले बाबर आज़म
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से बुलंदियां छू रहे हैं। इसका असर आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिल रहा है। बाबर आज़म ने पहली बार तीनो फॉर्मेट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में बाबर आज़म विराट से एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। टेस्ट में बाबर 8वें और विराट 9वें स्थान पर हैं। इसके अलावा एक दिवसीय में बाबर पहले तो विराट दूसरे और टी20 में बाबर पहले तो विराट 11वें स्थान पर हैं।
Tags: Babar Azam, Virat Kohli, Test Cricket, ICC Rankings
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Cricket Addictor
टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना था साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ पल: बाबर आज़म
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए साल 2021 सबसे खास रहा है। पाकिस्तान की जीत से लेकर उसके बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन तक सबने कमाल किया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत को सर्वश्रेष्ठ बताया। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे। यह पल हमारे लिये वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल था।
Tags: Babar Azam, India, Pakistan, T20 World Cup
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: ESPNcricinfo
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा रोहित शर्मा और के एल राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 16 को खेले गए टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों ने सबसे अधिक यानी कुल छठी बार टी20 में शतकीय साझेदारी कर यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के कप्तान रोहित शर्मा और के.एल. राहुल के नाम था, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए पांच बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है।
Tags: India, Pakistan, Rohit Sharma, KL Rahul, Babar Azam, Mohammed Rizwan
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Arab News
पाकिस्तान ने आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 16 को खेले गए तीसरे टी20 मैच को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान निकोलस पुरन के 64 रनों के दम पर 207 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को बाबर आज़म के 79 और रिजवान के 87 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने आसानी से हासिल किया।
Tags: Pakistan, West Indies, T20 Cricket, Babar Azam
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV
टी20 वर्ल्ड कप: नामीबिया को हरा पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
पाकिस्तान और नामिबिया के बीच नवंबर दो को खेले गए मुकाबले को पाकिस्तान ने 45 रनों से जीत लिया है। यह पाकिस्तान की लगातार चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आज़म के 70 और रिज़वान के 79 रनों के दम पर 189 रन बनाये थे। इसके जवाब में नामिबिया की टीम सिर्फ 144 रन ही बना सकी।
Tags: Pakistan, Namibia, Babar Azam, T20 World Cup
Courtesy: Amar Ujala news
फोटो: Al Jazeera
टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अक्टूबर 29 को खेले गए ग्रुप 2 के रोमांचक मुकाबले को पाकिस्तान ने पांच विकेट से हरा दिया है। यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये अफगानिस्तान ने 147 रन बनाये थे, जिसे पाकिस्तान ने आज़म और आसिफ अली के दम पर जीत लिया।
Tags: Pakistan, Afghanistan, Babar Azam, T20 World Cup
Courtesy: Amar Ujala