Ind vs Pak

फोटो: NDTV

टी20 वर्ल्ड कप:पाकिस्तान ने भारत को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त

भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर 24 को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत के खिलाफ पहली जीत है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के नाबाद 68 और मोहम्मद रिज़वान के 79 रनों के दम पर पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाये ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सोम, 25 अक्टूबर 2021 - 09:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Pakistan, T20 World Cup, Babar Azam

Courtesy: Aajtak News

Babar Azam

फोटो: DNA India

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्य टीम की घोषणा

ओमान और यूएई में अक्टूबर 17 से होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है। बाबर आजम को टीम की कमान सौंपी गई है। वही शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, शोएब मकसूद को शामिल किया गया है।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 03:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan Cricket, T20 World Cup, UAE, Babar Azam

Courtesy: Dainik Bhaskar

West indies vs Pakistan

फोटो: Outlook

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों ने ढाया कहर

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान 4 विकेट पर 212 रन बन चुका है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के 3 विकेट 2 रन पर ही गिरा दिये थे। उसके बाद कप्तान बाबर आज़म और फवाद आलम ने 158 की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। फवाद गर्मी की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ गए।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 11:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: West Indies, Pakistan, Babar Azam, fawad alam

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

West indies team

फोटो: NDTV

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराया

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज ने एक विकेट से जीत लिया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की ओर से युवा तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। इसके लिए जेडन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पाकिस्तान की ओर से बाबर आज़म ने 54 रनों की पारी खेली। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 01:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: West Indies, Pakistan, Test Series, Babar Azam

Courtesy: Amar Ujala News

Babar azam got out on zero

फ़ोटो: The Indian Express

दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज को इनएक्सपीरियंस गेंदबाज़ ने किया जीरो पर आउट

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को इंग्लैंड ने 9 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान के कप्तान और दुनिया के नम्बर एक वनडे बल्लेबाज बाबर आज़म बिना खाता खोले पैविलियन लौट गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने पाकिस्तानी कप्तान को ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी, जो टप्पा खाकर हल्की सी बाहर निकली, और उन्होंने बल्ला अड़ा दिया, गेंद बल्ले पर लगकर दूसरी स्लिप में खड़े कॉनवे के हाथो में चली गई।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket, England, saqib mahmood

Courtesy: Ndtv Hindi News

Babar azam promised to his fans

फ़ोटो: Aaj Tak

बाबर आज़म ने फैंस किया इंग्लैंड दौरे से विजेता बनकर लौटने का वादा

पाकिस्तान के कप्तान और दुनिया के नम्बर एक बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने क्रिकेट प्रशंसकों के नाम एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि इस दौरे पर वो और टीम के अन्य सदस्य प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। बाबर ने कहा, हम यहां जीतने की भावना से आए हैं और इंशाअल्लाह हम विजेता बन कर ही लौटेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 8 जुलाई से शुरू हो रहा है। ये दौरा 20 जुलाई तक चलना है।

मंगल, 29 जून 2021 - 07:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket, England, ODI

Courtesy: Aajtak News

Babar Azam Trolls on Social media

फ़ोटो: espncricinfo

चचेरी बहन से शादी को लेकर पाक कप्तान बाबर आज़म का उड़ा सोशल मीडिया पर मज़ाक

पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के कप्तान और उभरते सितारे बाबर आज़म अगले साल अपनी चचेरी बहन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जब ये बात पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को पता चली तो बाबर को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर करके उनका मजाक बना रहे हैं। बता दें कि बाबर पर यौन शोषण के आरोप भी लग चुके हैं।

बुध, 02 जून 2021 - 06:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Babar Azam, Pakistan Cricket, sports, Trolls

Courtesy: Zee News

Mohammad Amir

फोटो: Indian Express

मोहम्मद आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाना चाहते हैं बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करवाना चाहते हैं। क्रिकइंफो से बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि मोहम्मद आमिर सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट आर्म गंदबाजों मे एक हैं, और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए फिर से खेलना चाहिए, मेरी उनसे जब भी बात होगी, मैं उनसे इस बारे में जरूर बात करूंगा। इससे पहले मोहम्मद आमिर ने टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

बुध, 02 जून 2021 - 05:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Babar Azam, Mohammad Amir, Pakistan Cricket, Cricket

Courtesy: Jagran News

BABAR Azam player of he month

फोटो: The National

बाबर आज़म बने अप्रैल महीने के 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ'

आईसीसी (ICC) ने अप्रैल माह के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान बाबर आज़म को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया है। इसकी घोषणा आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा की । बाबर को पिछले 3 वनडे में 228 रन, पिछले 7 टी-20 इंटरनेशनल में 305 रन के अलावा वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बनने के कारनामें को ध्यान रखकर इस अवार्ड से नवाज़ा है। पहली बार किसी कप्तान ने यह… read-more

सोम, 10 मई 2021 - 05:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: ICC, Babar Azam, ICC Rankings, Pakistan Cricket

Courtesy: Ndtv Hindi News

Best Player Awards

फोटो: Granthsala

ICC ने जारी की बेस्ट प्लेयर अवार्ड्स के लिए नॉमीनेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अप्रैल महीने में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड्स के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और फखर जमां को नॉमिनेट किया है, इसमे नेपाल के बल्लेबाज कुसल भुरतेल का नाम भी शामिल है। महिला क्रिकेटरों में से ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, मेगन स्कट और न्यूजीलैंड की लेह कास्पेरेक को भी नॉमिनेट किया गया है। बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ कर बाबर आजम वनडे रैकिंग में नंबर वन बन गए हैं।

बुध, 05 मई 2021 - 12:29 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Babar Azam, fakhar zaman, Pakistan Cricket, ICC Rankings, icc awards

Courtesy: Live Hindustan