फोटो: India TV News
दक्षिण भारतीय फिल्मो के अभिनेता राम चरण के घर दी नन्ही परी ने दस्तक
अभिनेता राम चरण के घर नन्ही पारी ने दस्तक दी है। राम चरण की पत्नी उपासना ने आज हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में प्यारी बच्ची को जन्म दिया। राम चरण की पिता के रूप में नई भूमिका का जश्न मनाने के लिए, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों की ओर से शुभकामनाएं और बधाइयां दी जा रही हैं। बता दें कि राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने शादी के 10 साल बाद बच्ची को जन्म दिया हैं।
Tags: Ram Charan, upasana, Parenthood, baby girl
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर आयी लक्ष्मी, पत्नी राजश्री ने दिया बेटी को जन्म
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को आज सुबह एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। उपमुख्यमंत्री ने ट्विटर पर नवजात के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है।' आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले तेजस्वी यादव को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “नवरात्र… read-more
Tags: Tejashwi Yadav, blessed, baby girl, Bihar
Courtesy: ABP Live
फोटो: Indian Express
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने मनाया बेटी वामिका का 6 महीने का जन्मदिन
अनुष्का शर्मा ने रविवार शाम को अपनी बेटी वामिका की मनमोहक तस्वीरें साझा कीं। अनुष्का ने पति विराट कोहली के साथ बेटी का छह महीने का जन्मदिन मनाया। अनुष्का ने अपने परिवार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "उनकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है! मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं जिसके साथ आप हमें देखते हैं। हम तीनों को 6 महीने मुबारक।"
Tags: Anushka Sharma, Virat Kohli, baby girl
Courtesy: The Indian Express News
फोटो: India Today
अमेरिका: 2 साल की काशे क्वेस्टक का ज़बरदस्त आक्यू आपको भी कर देगा हैरान
अमेरिका में 2 साल की काशे क्वेस्टक का आईक्यू लेवल अच्छे-अच्छों को एक हैरानी में डाल देता है। एक तरफ जहाँ 2 साल के बच्चों को ठीक से बोलना नहीं आता, वहीं काशे का आईक्यू लेवल 146 है। सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार, ये बच्ची अमेरिका के सभी 50 राज्यों के नाम और उनको आसानी से पहचान लेती है। काशे के पिता डेवोन अठवाल ने बताया कि 'काशे हमेशा अपने आस-पास का पता लगाने और सवाल पूछने को उत्सुक रहती है।'
Tags: intelligence quotient, Science, baby girl, genius
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Pahari Bazar
पॉजिटिव: 7 माह की इस बच्ची ने हंसते-खेलते वायरस को हराया
कोरोना को लेकर पटना की 7 माह की बच्ची ने मिसाल पेश की है। बच्ची ने ना केवल कोरोना हराया बल्कि उसने अपनी मां को भी कोरोना संक्रमण से उबरने में मदद की। अवंतिका के पिताजी AIIMS में डॉक्टर हैं। सावधानी रखने के बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गए फिर पत्नी और दोनों बच्चे भी संक्रमित हुए। लेकिन 7 महीने की बेटी ने तेजी से वायरस को मात दी और उसकी किलकारी से घरवाले भी तेजी से रिकवर हुए।
Tags: Patna, Coronavirus, baby girl, Positive news
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः India TV News
कोहली और अनुष्का ने मीडिया से की बच्ची की तस्वीर ना खींचने की अपील
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मुंबई के सभी प्रेस फोटोग्राफर्स को व्यक्तिगत चिट्टी लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी बेटी की तस्वीर नहीं खींची जाये। विरूष्का की तरफ से इन सभी को खूबसूरत तोहफा भेजा गया है और बेटी के जन्म का उत्सव साथ मनाने की बात की है। विरूष्का ने चिट्टी में लिखा, 'हमारी बच्ची की निजिता भंग न हो और इसके लिए हम आपकी मदद चाहते है।' जब तक उनकी बच्ची खुद समझदार न हो जाए तब तक उसकी फोटो न खींची जाए।
Tags: Virat Kohli, Anushka Sharma, baby girl, Privacy
Courtesy: AMARUJALA NEWS