Whatsapp Bans 17.5 Lakh Bad Accounts In India

फोटो: The Guardian

व्हाट्सएप ने नवंबर 2021 में भारत में 17.5 लाख खराब खातों पर लगाया प्रतिबंध: अनुपालन रिपोर्ट

व्हाट्सएप ने कहा, उसने आईटी नियम 2021 के अनुपालन में नवंबर में भारत में 1,759,000 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। उसे देश से उसी महीने में 602 शिकायत रिपोर्ट मिली, और उनमें से 36 पर कार्रवाई की। कंपनी ने कहा, “आईटी नियम 2021 के अनुसार, हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है।" व्हाट्सप्प द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के द्वारा की जाती है।

रवि, 02 जनवरी 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: whatsapp bans, bad accounts in india, compliance

Courtesy: Navbharat Times