फोटो: The Economic Times
लक्ष्य सेन को बैडमिंटन विश्व महासंघ की रैंकिंग में मिली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
पुरुष एकल विश्व रैंकिंग में लक्ष्य सेन को आठवां स्थान मिला है। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने नई रैंकिंग जारी की है। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले लक्ष्य सेन को अपने दमदार खेल के कारण रैंकिंग सुधारने में मदद मिली है। उनके अलावा पुरुष युगल जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला भी टॉप 20 में शामिल हुए है। वहीं ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल रैंकिंग में छठे स्थान पर है।
Tags: Lakshay sen, badminton ranking, Badminton
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Firstpost
भारत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, लक्ष्य सेन ने हासिल की उपलब्धि
कॉमनवेल्थ गेम्स में अगस्त आठ का दिन बैडमिंटन के नाम रहा। पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जीता है। लक्ष्य मैच का पहला गेम हार गए थे मगर उन्होंने मैच विनिंग वापसी की। दूसरे मैच में लक्ष्य की जबरदस्त और कमाल की फॉर्म ने उन्हें गोल्ड मेडिल जीताया। लक्ष्य ने मलेशियाई खिलाड़ी नग त्जे योंग को 2-1 से हराया। लक्ष्य की जीत से भारत को कॉमनवेल्थ में 20वां गोल्ड मेडल मिला है।
Tags: Lakshya Sen, Badminton, Common Wealth Games, CWG 2022
Courtesy: NDTV News
फोटो: Zee News
CWG 2022 : पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मैडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कनाडा की मिशेली ली को हराकर ये मुकाम हासिल किया है। फाइनल मैच में सिंधु ने 2-0 से मिशेल ली को मात दी है। मैच में सिंधु शुरूआत से ही बढ़त बनाकर चली। बैडमिंटन में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है। भारत की झोली में इसी के साथ कुल 19 गोल्ड मेडल आ चुके है।
Tags: Shuttler, Badminton, CWG 2022, PV Sindhu
Courtesy: ABP Live
फोटो: Agniban
पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत
भारत ने 22वें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया। पाकिस्तान को 5-0 से भारत ने हराया। बी सुमित रेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी में पाकिस्तान के मुहम्मद इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी पर 21-9, 21-12 से सीधे सेटों में मात दी। जीत के साथ भारत की शुरुआत हुई है। प्रतियोगिता में भारत ने एक की बढ़त बना ली है। मेन्स सिंगल्स में भी भारत को जीत मिली है।
Tags: India, Pakistan, Badminton, commenwealth games
Courtesy: ABP Live
फोटो: Jagran Josh
पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब
भारतीय बैगमिंटन शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन खिताब अपने नाम किया है। जुलाई 17 को हुए फाइनल मैच में सिंधु ने चीन की खिलाड़ी वांग झी यी को हराया। पीवी सिंधु ने पूरे मैच के दौरान शानदार सर्विस की और तीन सेट के मुकाबले में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। पीवी सिंधु ने 21-9 11-21 21-15 से मैच को अपनी झोली में डाला। सिंधु का यह पहला सिंगापुर ओपन खिताब है।
Tags: Badminton, PV Sindhu, Badminton Tournament, Singapore Open
Courtesy: Zee News
फोटो: News 18
सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंची बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में अपनी जगह निर्धारित की। सिंधु ने बेहद आसानी से 21-15, 21-7 के अंतर से सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। अब पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबला जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा।
Tags: Badminton, PV Sindhu, singapore open 2022, Finals
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Navbharat
मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में एचएस प्रणय ने बनाई जगह
भारतीय स्टार शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। प्रणय ने विश्व के 14 नंबर के खिलाड़ी जापान के कांता सुनेयामा को हराकर अपना स्थान पक्का किया। प्रणय का सामना अब हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा। वहीं पीवी सिंधु टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई है। पीवी सिंधु को ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा।
Tags: Badminton, Badminton Tournament, HS Pranay, PV Sindhu
Courtesy: NDTV
फोटो: Olympics
पीवी सिंधु ने जीता मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अमेरिकी आइरिस वांग के खिलाफ मैच
भारतीय बैडमिंटन की दो चैंपियन पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने जून 29 को मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भाग लिया। इस मैच में साइना हार गई, जबकि सिंधु ने 21-13, 21-17 के स्कोर के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। जबकि साइना 37 मिनट के खेल में दुनिया की 33वीं रैंकिंग की अमेरिकी आइरिस वांग से 11-21, 17-21 से हार गईं। अब सिंधु का सामना थाईलैंड की 21 वर्षीय फिट्टायापोर्न चायवान से होगा।
Tags: Badminton, Malaysia Open, PV Sindhu, second round
Courtesy: One India
फ़ोटो: Colors Of India
भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप से बाहर
भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग में पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। भांबरी को स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस से 5-7, 1-6 से जबकि रामकुमार को चेक गणराज्य के विट कोप्रिव से 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। भांबरी और रामनाथन दोनों के बाहर होने के बाद अब भारत से केवल सानिया मिर्जा ही विंबलडन में खेलते हुए दिखेगी।
Tags: Badminton, Badminton Tournament, Wimbledon, rajkumar kohli
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Bridge
भारत ने इंडोनेशिया को हराकर पहली बार जीता थॉमस कप
बैडमिंटन के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट थॉमस कप पर भारत ने कब्जा कर लिया है। पहली बार भारत ने यह टूर्नामेंट जीता है। भारत ने इतिहास रचते हुए मौजूदा चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। भारत को लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, और किदांबी श्रीकांत ने चैंपियन बनाया है। खेल मंत्रालय ने थॉमस कप के विजेता टीम को एक करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
Tags: Badminton, Thomas Cup, Indonesia
Courtesy: Amar ujala