PV Sindhu

फोटो: Jagran Josh

पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब

भारतीय बैगमिंटन शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन खिताब अपने नाम किया है। जुलाई 17 को हुए फाइनल मैच में सिंधु ने चीन की खिलाड़ी वांग झी यी को हराया। पीवी सिंधु ने पूरे मैच के दौरान शानदार सर्विस की और तीन सेट के मुकाबले में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। पीवी सिंधु ने 21-9 11-21 21-15 से मैच को अपनी झोली में डाला। सिंधु का यह पहला सिंगापुर ओपन खिताब है।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Badminton, PV Sindhu, Badminton Tournament, Singapore Open

Courtesy: Zee News

PV Sindhu,HS Prannoy

फोटो: Navbharat

मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में एचएस प्रणय ने बनाई जगह

भारतीय स्टार शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। प्रणय ने विश्व के 14 नंबर के खिलाड़ी जापान के कांता सुनेयामा को हराकर अपना स्थान पक्का किया। प्रणय का सामना अब हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा। वहीं पीवी सिंधु टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई है। पीवी सिंधु को ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। 

शनि, 09 जुलाई 2022 - 08:37 PM / by रितिका

Tags: Badminton, Badminton Tournament, HS Pranay, PV Sindhu

Courtesy: NDTV

Badminton

फ़ोटो: Colors Of India

भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप से बाहर

भारत के रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के क्वालीफाईंग में पुरुष एकल के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। भांबरी को स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस से 5-7, 1-6 से जबकि रामकुमार को चेक गणराज्य के विट कोप्रिव से 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। भांबरी और रामनाथन दोनों के बाहर होने के बाद अब भारत से केवल सानिया मिर्जा ही विंबलडन में खेलते हुए दिखेगी।

बुध, 22 जून 2022 - 04:12 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Badminton, Badminton Tournament, Wimbledon, rajkumar kohli

Courtesy: Amar ujala

PV SIndhu

फोटो: The Bridge

स्विस ओपन 2022 महिला खिताब जीती पीवी सिंधु

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने स्विस ओपन 2022 खिताब पर कब्जा कर लिया है।  थाईलैंड की खिलाड़ी को 49 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने 21-16, 21-8 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। खेल की शुरुआत से ही सिंधु आक्रामक रही। हल्की मुश्किलों के बाद सिंधु ने आसानी से मैच जीत लिया। इस सीजन में सिंधु का ये दूसरा एकल खिताब है। इस वर्ष सिंधु सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 भी जीत चुकी है।

रवि, 27 मार्च 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: sports, Badminton, PV Sindhu, Badminton Tournament

Courtesy: TV9Hindi

 Lakshya Sen

फोटो: Twitter

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में हारे लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियन शिप के मार्च 20 को हुए फाइनल मुकाबरे में दुनिया के नंबर 1 शटलर डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार गए है। एक्सेलसेन ने भारतीय शटलर को 21-10, 21-15 से हराया। विक्टर एक्सेलसेन लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट में विजयी रहे है। उन्होंने वर्ष 2020 में टूर्नामेंट जीता था। लक्ष्य और एक्सेलसेन छठी बार भिडें है, जिसमें से उन्हें पांच बार हार… read-more

सोम, 21 मार्च 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Badminton, Badminton Tournament, badminton player, Lakshya Sen

Courtesy: News 18 Hindi

Lakshya Sen

फोटो: The Times Of India

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले युवा शटलर बने लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन सबसे कम उम्र में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि केवल बीस साल की उम्र में हासिल की है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशियाई शटलर ली जि जिया को हराया। इससे पहले प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद और सायना नेहवाल जैसे खिलाड़ी भी… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 06:00 PM / by Anand Mishra

Tags: Badminton, Lakshya Sen, England, Badminton Tournament

Courtesy: Jansatta

Badminton

फोटो: NDTV Sports

इंडिया ओपन टूर्नामेंट से पहले सात खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट से हुए बाहर

इंडिया ओपन टूर्नामेंट पर भी कोरोना महामारी का साया पड़ गया है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सात भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए है। सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। बीडब्ल्यूएफ ने जनवरी 13 को इसकी जानकारी दी है। किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकर, टेरेसा जॉली, सिमरन अमन सिंह, खुशी गुप्ता, मिथुन मंजूनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए है। सभी खिलाड़ियों को अगले राउंड के लिए वॉकओवर मिलेगा।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 01:20 PM / by रितिका

Tags: india open badminton tournament, Badminton Tournament, sports

Courtesy: Navbharat Times

PV Sidhu

फोटो: The Indian Express

बायो बबल में खेला जाएगा इंडियन ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट

भारत में मई 11 से 16 तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना महामारी के चलते बंद स्टेडियम में खेला जाएगा। इसका मतलब यह है कि दर्शकों और मीडिया कर्मियों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसमें चीन समेत 33 राष्ट्रीय संघों के 228 खिलाड़ी भाग लेंगे। भारत की और से खेल रहे 48 खिलाड़ियों में से पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी साइ प्रणीत, पी वी सिंधु, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप शामिल होंगे।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 05:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: india open badminton tournament, PV Sindhu, Badminton Tournament

Courtesy: India Tv

P V Sindhu

फोटो: The Indian Express

PV Sindhu ने संन्यास लेने की बात पर दिया स्पष्टीकरण

विश्व की चैंपियन बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने नवंबर 2 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा की, ''मैं संन्यास ले रही हूं।'' जिस वजह से उनके फैंस ने कई सवाल उठाये इसलिए उन्होंने बाद में अपने लंबे बयान में स्पष्ट करते हुए कई बातें कहीं। उन्होंने कहा की, ''मैं एशिया ओपन में खेलूंगी। और जब तब दुनिया… read-more

बुध, 04 नवंबर 2020 - 02:34 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PV Sindhu, Badminton Tournament, World Champion

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

SINDHU-KIDAMBI

फोटो: KreedOn

बैडमिंटन टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप फाइनल में इंडिया को लीड करेंगे पी वी सिंधु और श्रीकांत

भारतीय संघ ने सितम्बर 10 को जानकारी दी कि, 'बैडमिंटन के चैम्पियन पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत अक्टूबर के महीने में होने वाले थॉमस और उबेर कप फाइनल में भारत की 20 सदस्यीय बैडमिंटन टीम को लीड करेंगे। इस टीम में सान्या नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी भी शामिल हैं। हालांकि, विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत ने बैडमिंटन टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है।

शुक्र, 11 सितंबर 2020 - 02:33 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PV Sindhu, Kidambi Srikanth, Saina Nehwal, Badminton Tournament

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR