kedarnath temple

फोटो: Twitter

चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को दिया जाएगा दुर्घटना बीमा कवर

चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को हादसे का शिकार होने पर एक लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक और राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर इसकी शुरुआत की गई है। ये बीमा श्रद्धालुओं को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मुहैया कराएगी। बता दें कि केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति ने इस पहल को लेकर सतपाल महाराज का आभा, व्यक्त किया है।

गुरु, 16 जून 2022 - 11:45 AM / by रितिका

Tags: Satpal Maharaj, Kedarnath, Kedarnath yatra, Badrinath Dham

Courtesy: Zee News

Sowfall In Kedarnath Badrinath Dham

फोटो: News24Online

केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में बर्फ गिरने से बढ़ी ठण्ड, यात्रियों ने जलाए अलाव

केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा। मई 22 को बदरीनाथ के पहाड़ों पर बर्फबारी और धाम में बारिश हुई जबकि, केदारनाथ धाम में दोपहर तक बारिश के बाद बर्फबारी हुई। यात्रियों को ठण्ड से बचाने के लिए तीन जगहों पर अलाव जलाए गए। उधर, बदरीनाथ में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद रविवार शाम तक 13,718 लोगों ने बदरी विशाल के दर्शन किए। 

सोम, 23 मई 2022 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: snowfall, Kedarnath, Badrinath Dham, Passengers

Courtesy: Live Hindustan

Chardham Yatra

फोटो: India.com

पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण चारधाम यात्रा में आई रूकावट

चार धाम यात्रा के दौरान बारिश और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण बद्रीनाथ धाम जा रहे लगभग 830 यात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोक दिया गया है। इनके रुकने और खाने पीने की व्यवस्था गोविन्द घाट गुरूद्वारे में की गई है। केदारनाथ की पहाड़ियों पर अचानक मौसम बदलने से बर्फ़बारी और बारिश हो रही है। इसके अलावा उत्तरकाशी, टेहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में भी बारिश हो रही है।

मंगल, 17 मई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, chardham yatra 2022, Passengers, rain, snowfall, Badrinath Dham

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Badrinath Dham Door Opened

फोटो: News Nation

अनुष्ठान व मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट मई 8 की सुबह 6:15 बजे अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के साथ खोल दिए गए। समारोह से पहले मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं आ सकते हैं। एक दिन में सिर्फ 15 हजार श्रद्धालु ही दर्शनों का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि दर्शन के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है।

रवि, 08 मई 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Badrinath Dham, door opened, Uttarakhand, devotees

Courtesy: ABP Live

Badrinath Dham

फोटो: Webdunia

मई 18 को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्वप्रसिद्ध चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए मई 18 को खोल दिए जाएंगे। वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर के राजदरबार में टिहरी नरेश और महारानी की मौजूदगी में श्री बदरी विशाल के बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों की घोषणा की गई। कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर सर्दियों में बंद हो जाते हैं। गाड़ू घड़ा जिसे तेल कलश यात्रा भी कहते हैं उसकी तारीख अप्रैल 29 निश्चित की गई है।

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 03:28 PM / by Shruti

Tags: Badrinath Dham, Hindu Religion, Chaar Dham, Uttarakhand

Courtesy: Zeenews