Protest

फोटो: The Independent

इराक में पीएम पद के उम्मीदवार के नामांकन के विरोध में संसद भवन में घुस गए प्रदर्शनकर्ता

इराक में शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के सैकड़ों समर्थक प्रधानमंत्री पद के लिए मोहम्मद शिया अल-सुदानी के नामांकन के विरोध में बगदाद में इराकी संसद भवन में घुस गए। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि दंगा नियंत्रण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और चेतावनी दी, लेकिन प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कोई झड़प नहीं हुई।

शनि, 30 जुलाई 2022 - 07:32 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Iraq, protest, parliament, बगदाद

Courtesy: Amar ujala

Islamic State

फोटो: Shortpedia

इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारियों ने किया बगदाद के पास गांव पर हमला, 11 की मौत, 6 अन्य घायल

बगदाद के उत्तर-पूर्व में अक्टूबर 26 को गांव पर इस्लामिक स्टेट के बंदूकधारियों द्वारा किये गए हमले में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई। हमला मुख्य रूप से दियाला प्रांत के बकूबा के उत्तर-पूर्व अल-रशद के शिया गांव में हुआ। हमले के बाद छह अन्य नागरिक घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार, आतंकवादी समूह ने पहले दो ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और जब उनकी फिरौती की मांग पूरी नहीं हुई तो में गांव पर हमला कर दिया। 

बुध, 27 अक्टूबर 2021 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: islamic state, gunmen attack, बगदाद

Courtesy: Jagran News