फोटो: India TV News
नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामला: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज (15 मार्च) पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी डॉ मीसा भारती को नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बिना किसी गिरफ्तारी के आरोप पत्र दायर किया। कोर्ट ने संबंधित मामले में अन्य 13… read-more
Tags: land for job scam case, Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi, misa bharti, Bail
Courtesy: OP India
फोटो: Latestly
दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली HC का रुख
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज किए जाने के बाद आप नेता ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया। मार्च 3 को दायर याचिका में सिसोदिया ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी और सीबीआई जांच से राहत मांगी थी। सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है और 2021-2022 के दिल्ली शराब नीति घोटाले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किए जाने के बाद 5 मार्च तक रिमांड… read-more
Tags: Manish Sisodia, moves, Delhi Court, Bail, Liquor Scam Case
Courtesy: Money Control
फोटो: Dainik Bhasker
तुनिषा शर्मा मौत मामला: पुलिस ने दाखिल की 524 पेज की चार्जशीट; कल होगी शीजान की जमानत पर सुनवाई
तुनिशा शर्मा की मौत के एक महीने से अधिक समय बाद वालीव पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। शीजान की जमानत याचिका पर मुंबई उच्च न्यायालय में कल सुनवाई होगी, जबकि पहले उनकी याचिका को वसई अदालत ने खारिज कर दिया था। कुछ दिनों पहले तुनिषा के परिवार ने गृह मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की और अपनी बेटी की आत्महत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की अपील की थी।
Tags: tunisha sharma death case, Police, file, 500 page chargesheet, sheezan khan, Bail
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Google
दिल्ली आबकारी नीति मामला: अदालत ने खारिज की आप संचार प्रमुख और अन्य चार आरोपियों की जमानत याचिका
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने विजय नायर, अभिषेक बोनीपल्ली, समीर महेंद्रू, सरथ पी रेड्डी और बिनॉय बाबू को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा, "आरोप बहुत गंभीर है... यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, इसलिए, इस पर जमानत नहीं दी जा सकती है।"
Tags: Delhi Court, allegations, rejects, Bail, excise policy case
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: One India
लखनऊ जेल से रिहा हुए केरल के पत्रकार सिद्दीकी
केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन फरवरी 2 को जेल से बाहर आ गए। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके के बाद जमानत दे दी। लखनऊ जिला जेल के जेलर कप्पन को सुबह करीब सवा नौ बजे जेल से रिहा कर दिया गया। विशेष रूप से, सिद्दीकी और तीन अन्य पत्रकारों को 2020 में हाथरस बलात्कार मामले में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Tags: Uttar Pradesh, Lucknow, journalist kappan, released, Bail
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: India TV News
दिल्ली की अदालत ने लगाईं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत की कार्यवाही पर रोक
दिल्ली की एक अदालत ने सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में निचली अदालत की कार्यवाही और जमानत की कार्यवाही पर रोक लगा दी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार गुप्ता ने मामले को दूसरे न्यायाधीश को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक आवेदन पर जैन और अन्य सह-आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए निर्देश पारित किए। एजेंसी ने अपनी याचिका में विशेष न्यायाधीश द्वारा सुनवाई की… read-more
Tags: Delhi Court, stay, Bail, satyendar jain, Money laundering case
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: News 18
विवादित ट्वीट मामले में जमानत मिलने के बाद केआरके ने की ट्विटर पर वापसी
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान विवादित ट्वीट मामले में जमानत मिलने के कुछ दिनों बाद सितंबर 11 को सोशल मीडिया पर लौट आए। वापस आने के बाद उनके पहले ट्वीट में उनके गुस्से की झलक नज़र आई। उन्होंने गुस्से में इमोटिकॉन के साथ लिखा, "मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं"। बता दें कि, केआरके को 30 अगस्त को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
Tags: Krk returns, Twitter, Bail, controversial tweets case
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Rewa Riyasat
श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत, अब भी जेल से आने का रास्ता साफ नहीं
नोएडा ओमैक्स सोसायटी मामले में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी को तीन मामलों में जमानत मिल गई है, जिसमें महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला भी शामिल है। हालांकि अभी वो जेल से बाहर नहीं आ सकेगा क्योंकि पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। बता दें कि पुलिस ने मेरठ से चार लोगों समेत श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार किया था। यूपी पुलिस ने श्रीकांत पर 25,000 रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
Tags: Srikant Tyagi, Bail, interim bail, UP Police
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: ichowk
नोएडा की गालीबाज महिला को मिली जमानत, गार्ड से बदसलूकी के मामले में हुई थी गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-126 की जेपी सोसाइटी में गार्ड से बदसलूकी कर उसे गाली देने की आरोपी महिला को स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी है। दरअसल यह मामला एक वीडियो वायरल होने पर सामने आया था, जिसमें आरोपी महिला भव्या राय सोसाइटी के गार्ड को गालियां देते और उसका कॉलर पकड़कर घसीटती नजर आ रही थी। बता दें कि भव्या पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए, 323, 504, 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
Tags: Bhavya Rai, Noida, Security Guard, Bail
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Ndtv.com
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाले टी राजा सिंह को मिली जमानत
हैदराबाद के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जमानत मिल गई है। हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें बेल देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब देने कहा है। वहीं, सिंह की जमानत खिलाफ लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया है और प्रदर्शनकारियों का कहना है की ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी।
Tags: T Raja Singh, Hyderabad, paigambar, Bail
Courtesy: Aajtak News