फोटो: ANI News
बलूचिस्तान ने किया पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को 'काला दिवस' और 15 अगस्त को 'महान दिवस' के रूप में मनाने का आह्वान
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के युवाओं ने मौजूदा सरकार के अत्याचारों के खिलाफ अपना असंतोष दिखाने के लिए 14 अगस्त को "काला दिवस" के रूप में मनाने का आह्वान किया है। बलूच लोगों ने 15 अगस्त को "महान दिन" करार दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान बलूच लोगों के खिलाफ कड़े कानून लागू कर रहा है और यहां तक कि सरकार की आलोचना करने वाले पोस्ट लिखने पर उन्हें सलाखों के पीछे भी डाल… read-more
Tags: Balochistan, marks, August 14, Black Day, Pakistan
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: Punjab Kesari
बलूचिस्तान में आतंकी हमले में 3 सैनिकों की मौत: पाकिस्तान
पाकिस्तानी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मई 20 को अशांत बलूचिस्तान प्रांत के जरगुन इलाके में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आतंकवादी मारा गया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, आतंकवादियों ने उस चेक पोस्ट पर हमला किया जो हाल ही में क्षेत्र में कोयला खदानों को लक्षित करने वाले जबरन वसूली के प्रयासों में मदद करने के लिए स्थापित किया गया था।
Tags: Pakistan Soldiers, KILLED, terrorist, gunned down, terror attack, Balochistan
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Zee News
बलूचिस्तान में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ जोरदार धमाका: पाकिस्तान
पाकिस्तान पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि तुर्बत (बलूचिस्तान) में एक स्टेडियम के अंदर फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में जोरदार धमाका हुआ। तुर्बत स्टेडियम में दो स्थानीय टीमों के बीच एक घरेलू फुटबॉल मैच के दौरान यह बम धमाका हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई जिससे स्टेडियम में डर का माहौल पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में अभी तक किसी के हताहत… read-more
Tags: Loud explosion, football match, stadium, Balochistan, पाकिस्तान
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Daily News Expert
बलोच लिबरेशन आर्मी ने किया पाकिस्तान सेना पर हमला, 45 सैनिकों की मौत का किया दावा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलोच लिबरेशन आर्मी ने सेना की दो चौकियों पर हमला किया। हमला पाकिस्तान सेना के फ्रंटियर कॉर्प्स पर हुआ, जिसमें 45 सैनिकों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस हमले के संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पाक सेना की मीडिया विंग ने बयान जारी कर बताया कि हमलावरों के बलूचिस्तान स्थित सुरक्षा शिविर में घुसने की कोशिश को सेना ने नाकाम करते हुए उन्हें मार गिराया है।
Tags: blast, Pakistan, Balochistan
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Wion
बलूचिस्तान में हुआ बम धमाका, चार लोगों की हुई मौत
बलूचिस्तान में एक बम धमाका हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। ये बम घमाका सड़क किनारे हुआ है। पुलिस के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत और 10 लोग घायल हुए है। इलाके के सांसद सरफराज बुगती ने हमले के पीछे प्रतिबंधित बलूच रिपब्लिकन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दुस बिजेंजो ने कहा कि दुश्मनों की ये कायराना हरकत है। आतंकियों को जरूर उनके किए की सजा दी जाएगी।
Tags: Balochistan, Pakistan, bomb blast
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: NWPB.ORG
पाकिस्तान के हरनई में भूकंप ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत
पाकिस्तान का हरनई इलाका अक्टूबर 7 की सुबह भूकंप से बुरी तरह हिल गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है। यह भूकंप इतना खतरनाक था कि इसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज़्यादा लोग घायल हो गये हैं। घायलों को हरनई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है भूकंप केे कारण आस-पास के इलाकों मेें मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।
Tags: Earthquake, Pakistan, Death, Balochistan
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फोटो: The Indian Express
बलोच आतंकियों ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बनी मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बलोच आतंकियों ने सितंबर 26 को बम से उड़ा दिया है। यह प्रतिमा जून में बनाई गई थी। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। यह पहला मौका नही है, जब जिन्ना से जुड़ी किसी चीज़ पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी बलोच आतंकवादियों ने 2013 में जिन्ना द्वारा इस्तेमाल की गई 121 साल पुरानी इमारत को विस्फोटकों से ध्वस्त कर दिया था।
Tags: Mohammad ali jinnah, Pakistan, Balochistan, Terrorism
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: BHN News
बलूचिस्तान के होटल में बम विस्फोट से 4 की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में एक होटल की पार्किंग में अप्रैल 21 को हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 13 लोग घायल हैं। इस धमाके की पुष्टि बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक ने की है। जिस होटल में ब्लास्ट हुआ, वहाँ चीनी राजदूत अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ठहरे हुए थे। फिलहाल घटना की जांच के लिए होटल परिसर को बंद कर आतंकवाद निरोधक विभाग को तैनात कर दिया गया है।
Tags: Pakistan, Balochistan, blast, HOTEL, parking, Chinese, Ambassador
Courtesy: Amar Ujala