फ़ोटो: economic times
रक्षा मंत्रालय लगाएगा सैन्य कैंटीन में चीनी सामान की बिक्री पर रोक
सीमा पर चीन से बनी तनातनी के बाद भारत सरकार ने चाइना की कई चीज़ों पर प्रतिबंध लगाया है। अब रक्षा मंत्रालय भी सेना की कैंटीन में चाइना उत्पाद समेत अन्य वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगाने वाला है। बताया जा रहा है कि मिलिट्री कैंटीन में स्कॉच शराब व चाइना में निर्मित सीधे आयात किए जाने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगेगा, जिसमें लैपटॉप, डेस्कटॉप, सेनेटरी नैपकिन, टूथ ब्रश जैसी कई वस्तुएं शामिल है। अब इनकी जगह देश में बनी वस्तुओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।… read-more
Tags: Army, Indian Army Chief, Ban China
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फ़ोटो: bloomberg.quint
भारत सरकार ने चीन से एयरकंडीशनर के आयात पर लगाई रोक
भारत सरकार अब आर्थिक तरीके से भी चीन को सबक सिखाने में लगी हुई है। जुलाई में सरकार द्वारा चीन से टीवी के आयात पर रोक लगाई गई थी। अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए चीन से एयरकंडीशनर के आयात पर भी रोक लगा दी है। भारत सरकार ने यह कदम होम मैन्युफक्चरिंग में बढ़ोत्तरी लाने और भारत में गैर-जरूरी चीजों के आयात को कम करने के लिए उठाया है। बता दें कि भारत में एयरकंडीशनर मार्केट 40 हज़ार करोड़ रुपए का है।
Tags: India-China face off, Ban China, Modi govt
Courtesy: Aajtak news