Army canteen

फ़ोटो: economic times

रक्षा मंत्रालय लगाएगा सैन्य कैंटीन में चीनी सामान की बिक्री पर रोक

सीमा पर चीन से बनी तनातनी के बाद भारत सरकार ने चाइना की कई चीज़ों पर प्रतिबंध लगाया है। अब रक्षा मंत्रालय भी सेना की कैंटीन में चाइना उत्पाद समेत अन्य वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगाने वाला है। बताया जा रहा है कि मिलिट्री कैंटीन में स्कॉच शराब व चाइना में निर्मित सीधे आयात किए जाने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगेगा, जिसमें लैपटॉप, डेस्कटॉप, सेनेटरी नैपकिन, टूथ ब्रश जैसी कई वस्तुएं शामिल है। अब इनकी जगह देश में बनी वस्तुओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।… read-more

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 11:36 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Army, Indian Army Chief, Ban China

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Made in China AC

फ़ोटो: bloomberg.quint

भारत सरकार ने चीन से एयरकंडीशनर के आयात पर लगाई रोक

भारत सरकार अब आर्थिक तरीके से भी चीन को सबक सिखाने में लगी हुई है। जुलाई में सरकार द्वारा चीन से टीवी के आयात पर रोक लगाई गई थी। अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए चीन से एयरकंडीशनर के आयात पर भी रोक लगा दी है। भारत सरकार ने यह कदम होम मैन्युफक्चरिंग में बढ़ोत्तरी लाने और भारत में गैर-जरूरी चीजों के आयात को कम करने के लिए उठाया है। बता दें कि भारत में एयरकंडीशनर मार्केट 40 हज़ार करोड़ रुपए का है।

शुक्र, 16 अक्टूबर 2020 - 10:16 AM / by आकाश तिवारी

Tags: India-China face off, Ban China, Modi govt

Courtesy: Aajtak news