Banana Fibre

फोटो: Youtube

रवि प्रसाद केले के पेड़ के कचरे से दे रहे हैं 450 महिलाओं को रोजगार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हरिहरपुर गाँव निवासी 35 वर्षीय रवि प्रसाद कटे हुए केले के पेड़ों से ‘बनाना फ़ाइबर’ बनाते हैं, और गाँव की लगभग 450 महिलाओं को रोजगार मुहैया कराते हैं। इसके लिए उन्होंने कोयम्बटूर के एक व्यवसायी से ट्रेनिंग ली, और फिर वापस अपने गाँव आकर गाँव की महिलाओं को ‘बनाना फ़ाइबर’ से कालीन, डोरमैट, और टोपी बनाना सिखाया। इस तरह आज वो अपने गाँव की लगभग 450 महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं।

सोम, 24 मई 2021 - 07:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: environment, Banana Fibre, Banana Fibre Products