Swapan Das Gupta

फोटो: Newsnationtv

बंगाल चुनाव में भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा

बीजेपी ने स्वपन दासगुप्ता को पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस के बाद से तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा स्वपन दासगुप्ता के उच्च सदन का सदस्य होने के बावजूद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उतरने का मुद्दा उठाए जाने के बाद कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बना दिया था। महुआ मोइत्रा ने स्वपन दासगुप्ता की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की थी और उन्होंने संविधानिक प्रावधानों का हवाला दिया था। … read-more

मंगल, 16 मार्च 2021 - 08:55 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Elections, Bangal, Rajya Sabha Member, Swapan Das Gupta, Bangalore Riots

Courtesy: NDTV India

Karnataka cm yedurappa

Indian express.com

सोची समझी साजिश थी बेंगलुरु हिंसा, सिटीजन फॉर डेमोक्रेसी नामक संगठन की रिपोर्ट में दावा

11 अगस्त की देर रात बेंगलुरु में भड़की हिंसा का ब्यौरा एवं जांच रिपोर्ट सिटीजन फॉर डेमोक्रेसी नामक संगठन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा को सौंप दी है जिसमें संगठन ने फैक्ट चेक करते हुए दावा किया है कि बेंगलुरु हिंसा एक सुनियोजित हिंसा यानी कि एक सोची समझी साजिश थी और प्रदेश की जनता की नज़र में सरकार की छवि खराब करने के लिए यह दंगे भड़काए गए थे। बता दें कि कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार की फेसबुक पोस्ट के बाद यह दंगे भड़के थे।

शनि, 05 सितंबर 2020 - 05:53 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Karnataka, Bangalore Riots

Courtesy: Amar ujala

Bangalore Riots

फोटो : The Indian Express

बेंगलुरु दंगे: 3 की हत्या, 100 गिरफ्तार और 60 पुलिस कर्मी घायल!

बेंगलुरु 12 अगस्त को हिंसक विरोध प्रदर्शन और भीड़ के हमलों का गवाह बना। पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक फेसबुक पोस्ट पर उनके भतीजे पी नवीन द्वारा कथित रूप से अपमानजनक फेसबुक पोस्ट पर विधायक श्रीनिवास श्री मूर्ति और उनकी बहन के घर के बाहर 1000 लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और घर को आग लगा दी। परिवार ने कहा कि उन्होंने सभी प्रविष्टियों को बंद कर दिया, छत पर चले गए, और खुद को बचाने के लिए अगली इमारत में कूद गए।

गुस्साई… read-more

गुरु, 13 अगस्त 2020 - 11:03 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Bangalore Riots, Bangalore, Communal Riots

Courtesy: First Post