Shakib Al Hasan

फोटो: Cricket Times

एशिया कप और विश्व कप में शाकिब अल हसन संभालेंगे बांग्लादेश की कमान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और विश्व कप के लिए शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का नेतृत्व भी उन्हीं के ऊपर होगा। हाल के दिनों में शाकिब और बोर्ड के बीच काफी तनातनी भी रही है। ये तनातनी बैटिंग कंपनी के साथ विज्ञापन करार को लेकर थी। वहीं बांग्लादेश बोर्ड के शाकिब को कप्तान बनाने के ऐलान के साथ ही यह विवाद खत्म हो गया है।

रवि, 14 अगस्त 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Bangladesh captain, Bangladesh Cricket, Bangladesh

Courtesy: ndtv

Mushfiqur Rahim

फोटो: Gulf News

बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम बने मई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

ICC ने पुरुष वर्ग में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम रहमान और महिला वर्ग में स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन को मई महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन लिया है। पिछले महीने बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका को एक दिवसीय सीरीज में हराया था, जिसके दूसरे वनडे मैच में मुशफिकुर ने 125 रनों की पारी खेली थी। वहीं, कैथरीन ने आयरलैंड के खिलाफ चार टी-20 मैचों में 96 रन बनाए और पांच विकेट भी ली ।

सोम, 14 जून 2021 - 08:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mushfiqur Rahim, ICC, ICC men's player of the month award, Bangladesh Cricket

Courtesy: IndiaTv

Shakib Al Hasan

फोटो: Daily India Sports

अंपायर के आउट ना देने पर बुरी तरह भड़के शाकिब-अल-हसन

बांग्लादेशी स्टार ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन ने एक घरेलू मैच के दौरान अपना आपा खो दिया। अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद शाकिब ने स्टंप्स को लात मार दी, जिसके तुरंत बाद बारिश की वजह से मैच रोके जाने से निराश शाकिब ने स्टंप्स को जमीन पर पटक दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाकिब को खूब… read-more

शनि, 12 जून 2021 - 06:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: shakib al Hasan, Bangladesh Cricket, Cricket, sports

Courtesy: Ndtv Hindi News

Sri Lanka VS Bangladesh 2nd ODI

फोटो: ESPN cricinfo

बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को हराया, सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 103 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।  पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे मुशफिकुर रहीम ने इस मैच में भी 125 रनों की शतकीय पारी खेल, टीम को 246 रनों तक पहुँचाया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम वर्षा से बाधित मुकाबले में 40 ओवेरों में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। 

बुध, 26 मई 2021 - 01:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sri Lanka Cricket, Bangladesh Cricket, SL VS BAN, Cricket

Courtesy: India TV

Sri Lanka VS Bangladesh 1st ODI

फोटो: ESPN cricinfo

पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी करारी हार

बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 33 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 257 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 48.1 ओवेरों में 224 रनों पर समेट दिया। बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मुशफ़िकुर रहीम ने 87 गेंदों पर 84 रन बनाए। इस जीत के साथ 3 मैचों की शृंखला में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो गयी है।

सोम, 24 मई 2021 - 06:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sri Lanka Cricket, Bangladesh Cricket, SL VS BAN, Cricket

Courtesy: Navbharat Times

Sri Lanka VS Bangladesh

फोटो: Times of Sports

तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश पहुंची श्रीलंकाई टीम

तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश पहुँच गई है। जहाँ फिलहाल अभी सभी को एकांतवास में रहना होगा। तीन दिन के एकांतवास के बाद टीम आपस में अभ्यास कर सकती हैं, इस दौरान दो बार कोरोना टेस्ट किया जाएगा। श्रीलंकाई टीम के नवनियुक्त कप्तान कुसल परेरा इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला मई 23 को खेला जाएगा। इन तीनों मैचों की मेजबानी मीरपुर स्टेडियम में करेगा।

सोम, 17 मई 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sri Lanka Cricket, Bangladesh Cricket, Kusal Parera, Cricket

Courtesy: India TV