Bank Of Baroda

फोटो: Deccan Herald

देबदत्त चंद ने संभाला बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक का पदभार

देबदत्त चंद ने जुलाई एक को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। बीओबी ने एक बयान में कहा, उन्होंने संजीव चड्ढा से पदभार संभाला है, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को समाप्त हो गया। एमडी के रूप में नियुक्त होने से पहले, चंद मार्च 2021 से बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। 

रवि, 02 जुलाई 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: debadatta chand, takes charge, BANK OF BARODA

bank of baroda

फोटो: DNA India

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर्स पदों पर निकली वेकेंसी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर्स पदों पर आवेदन मंगाए है। बैंक कुल 26 पदों पर भर्ती कर रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार नियुक्ति संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट विजिट करें। आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल 26 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के जरिए सफल उम्मीदवारों की पटना, चेन्नई, नई दिल्ली, राजकोट,… read-more

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: BANK OF BARODA, recruitment, job opportunities

Courtesy: AajTak News

Bank of Baroda Jobs

फोटो: Patrika

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने निकाली 500 से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती परीक्षा 2021 में मैनेजर के 511 पदों पर भर्ती के लिए के लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्रैल 29, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री के अलावा संबंधित स्ट्रीम में पीजी होना आवश्यक है। आवेदन शुल्क 600 रुपये और एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए केवल 100 रुपये ही देय होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 09:33 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: BANK OF BARODA, recruitment, 2021, manager, Candidates, apply, job opportunities

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bank Of Baroda

फ़ोटो: Google

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने जारी किए दो नए नंबर, 24 घंटे मिलेगी जानकारी

बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने दो नए नम्बरों को जारी किया है, जिससे आप अपने खाते की जानकरी 24/7  प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर दी जाएगी। दिए गए दो नम्बरों में से एक पर मिस्ड कॉल (84680-01111) और दूसरे पर SMS(84680-01122) के जरिये बकाया राशि की जानकारी दी जाएगी। बता दें ,केंद्र सरकार ने विजया (Vijaya) और देना (Dena) बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया है।

बुध, 03 मार्च 2021 - 12:13 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BANK OF BARODA, bussiness, Current Account

Courtesy: Zee News

Bank of Baroda

Photo: The Economic Times

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में सफलतापूर्वक विलय हुए देना बैंक और विजय बैंक

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) द्वारा विजय बैंक और देना बैंक की 3,898 शाखाओ के एकीकरण और स्वयं में मिलाने के कार्य को पूरा कर लिया गया है। इस पर BOB के सीईओ संजीव चड्ढा ने कहा कि, 'हमने कोविड-19 की चुनौतियों के बीच पूर्ववर्ती बैंको का सफलतापूर्वक विलय का काम पूरा कर लिया है।' इसी के साथ उन्होंने उनके सभी सम्मानित ग्राहकों से BOB के उत्पादों और डिजिटल सर्विसेज का लाभ उठाने का आग्रह किया।

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 01:41 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: BANK OF BARODA, Vijay Bank, Dena Bank, Bank Merger

Courtesy: AMARUJALA NEWS