bank holidays

फोटो: The Statesman

बैंकों में होने वाली है लंबी छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट

मई के महीने में बैंक में छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मई 2022 की लिस्ट जारी की है क्योंकि देश के अलग अलग हिस्सों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग जारी रहेगी, ताकि ग्राहकों को अधिक परेशानी नहीं होगी। इस दौरान मई एक, दो, तीन, चार, नौ, 14, 16, 24, 28 तारीख को छुट्टी रहेगी। मई के महीने में आठ दिन अवकाश रहेगा।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 08:50 PM / by रितिका

Tags: business, Bank Holidays, holidays canceled

Courtesy: Zee News

Bank Holidays

फोटो: DNA India

जनवरी के महीने में 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

वर्ष 2022 में जनवरी में देशभर के अलग अलग राज्यों में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहेंगे। जनवरी एक, जनवरी तीन, जनवरी चार, जनवरी 11, जनवरी 12, जनवरी 14, जनवरी 15, जनवरी 18, जनवरी 26, जनवरी 31 को बैंक में छुट्टी होगी। ऐसे में वर्किंग डेज मात्र 14 दिनों का ही होगा। जिन दिनों पर बैंक का अवकाश होगा उन दिनों पर उपभोक्ता बैंक संबंधित कोई काम जैसे वित्तीय या गैर वित्तीय लेन देन नहीं कर सकेंगे।

शनि, 01 जनवरी 2022 - 12:15 PM / by रितिका

Tags: New Year, Holidays, Bank Holidays

Courtesy: ABP Live

Banks To Be Closed On Chhath Puja

फोटो: Newstrack

छठ पूजा के मद्देनज़र आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

आज छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यही कारण है कि आज बिहार-झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। पटना और रांची में नवंबर 10 को बैंक बंद रहेंगे। वहीं, नवंबर 11 को छठ पूजा के चलते पटना में बैंक कर्मचारियों का अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के चलते आज यानी 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश दिया है। 

बुध, 10 नवंबर 2021 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Chhath Puja, Bank Holidays, Jharkhand

Courtesy: News 18

Bank Holiday

फोटो: Mint

नवंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखें यहां

नवंबर के महीने में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहने वाले है। नवंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इस महीने एक, तीन, चार, पांच, छह, 10, 11, 12, 19, 22, 23 नवंबर के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और सात, 14, 21, 28 तारीख को पड़ रहे रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अपने काम पहले से ही निपटा लें ताकि बैंक बंद होने से कोई परेशानी न हो।

सोम, 01 नवंबर 2021 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: Indian Banks, Bank Holidays, Reserve bank of India

Courtesy: ABP News

Banking services

फोटो: Zee News

आज से पांच दिन के लगातार बैंकिंग अवकाश से प्रभावित होंगे ग्राहक

आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार सितंबर 8 से बैंक लगातार पांच दिनों तक बंद रहेंगे। सितंबर माह में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक अवकाश मिलेंगे। लेकिन विभिन्न राज्यों के विशेष अवकाशों को मिलाकर छुट्टियों की कुल संख्या 12 है। बैंकिंग के ऑफलाइन ग्राहकों को असुविधा होगी लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं सुचारू रूप से चलेंगी। ग्राहकों को इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए ही अपने बैंकिंग कार्य करने होंगे।

गुरु, 09 सितंबर 2021 - 04:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: RBI, Bank Holidays, online banking, bank customers

Courtesy: India.com

Bank Holidays 2021 in August

फोटो: DNA India

अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, ध्यान रखें ये तारीखें

अगस्त महीने में 28 से 31 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 28 को चौथा शनिवार, 29 को रविवार, 30 को कृष्ण जयंती और 31 को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। इससे पहले अगस्त 19 को मोहर्रम, अगस्त 20 को ओणम के कारण नई दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, रांची, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 21 को थिरुवोणम, अगस्त 22 को रविवार और अगस्त 23 को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण बैंक बंद होंगे।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Bank, Bank Holidays, PUBLIC SECTOR BANKS, Banking services, banking sector

Courtesy: India.com