Bank Strike

फोटो: RKalert

आज और कल हड़ताल पर रहेंगे लाखों बैंक कर्मचारी

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में दिसंबर 16 और 17 को बैंक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल में देश भर के तमाम बैंकों के चार हजार से भी अधिक शाखाओं के कर्मचारी शामिल होंगे। हड़ताल की वजह से चेक समाशोधन और कोष हस्तांतरण जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 11:15 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: strike, Indian Banks, Bank Privatisation

Courtesy: Panjab Kesari

Nirmala Sitharaman

फोटो: The Indian Express

सरकार और RBI बैंकों के निजीकरण की योजना के कार्यान्वयन के लिए साथ करेंगे काम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 7 को यह जानकारी दी है कि सरकार द्वारा बजट में घोषित बैंक निजीकरण योजना कार्यान्वयन के हेतु रिज़र्व बैंक के साथ मिलकार काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ''सरकार के पास बैंकों में अपनी हिस्सेदारी के मैनेजमेंट के लिए कोई बैंक निवेश कंपनी के गठन की योजना नहीं है।'' उन्होंने आगे बताया कि सरकार को राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) के लिए गारंटी भी पेश करनी पड़ सकती है। 

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 02:27 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Nirmala Sitaraman, RBI, Bank Privatisation, Execution Of Banks

Courtesy: Jagran News