Bank Strike

फोटो: Zee News

बैंक हड़ताल के कारण दो दिन बंद रहेंगे देश भर के बैंक

देश के सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के कर्मचारी फरवरी 23 और 24 को फिर से हड़ताल करने वाले हैं। सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (सीटीयू) और अन्य संगठनों ने मिलकर फरवरी 23 और 24 को बैंक हड़ताल करने का फैसला किया है। बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में ये हड़ताल की जा रही है। हड़ताल में देश भर के सभी बैंक कर्मचारी शामिल होंगे। आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट अनुसार फरवरी में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे।

बुध, 09 फ़रवरी 2022 - 06:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Bank, strike, privatisation of banks, Bank Unions

Courtesy: NEWS18

Banks timing

फोटो: Patrika

बैंक यूनियनों ने आईबीए से काम के घंटे कम करने का किया आग्रह

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच बैंक यूनियनों ने कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय बैंक संघ से बैंकों के सेवाओं को सीमित करने और शाखाओं में लेन-देन के कार्यों को कम करने का आग्रह किया है। यूनियन ने बैंक कर्मचारियों की तरफ से अपील करते हुए कहा की इस विषय पर तुरंत गौर करके निर्णय किया जाए। उत्‍तर प्रदेश में SLBC ने सभी बैंक में टाइमिंग के बदलाव के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 01:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Bank Unions, employees, Safety Protocols, reduce, time, State level bankers committee

Courtesy: India Tv

Privatization of banks

फोटो: MoneyControl

देश के सभी सरकारी बैंकों में 15 और 16 मार्च को रहेगी हड़ताल

देश के सबसे बड़े बैंक कर्मचारी संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15-16 मार्च को देश के सभी सरकारी बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया है, इसकी सबसे बड़ी वजह सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण करने को लेकर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में एलान के बाद बैंक यूनियन निजीकरण का विरोध कर रही है। बैंक यूनियंस के अनुसार इस वक़्त बैंकों को मजबूत कर के अर्थव्यवस्था में तेज़ी लाने की जगह सरकार इसके उलट काम कर… read-more

रवि, 14 मार्च 2021 - 08:20 PM / by Shruti

Tags: privatisation of banks, Nirmala Sitharaman, Modi Government, Bank Unions

Courtesy: BBC NEWS