फ़ोटो: Etv Bharat
राजस्थान के भिवाड़ी में डकैतों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में डाली डकैती, 70 लाख रुपये और सोना लेकर फरार
राजस्थान के भिवाड़ी में डकैतों ने दिनदहाड़े एक बैंक में डकैती डाली है। बताया जा रहा है कि 6 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अलवर के रीको चौक स्थित ऐक्सिस बैंक की एक शाखा में करीब 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही लॉकर में रखा गोल्ड का बॉक्स भी ले गये। लुटेरे कितना गोल्ड ले गये हैं इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। भिवाड़ी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं।
Tags: rajsthan, Loot, Bank, axis, gold, Cash
Courtesy: News18
फ़ोटो: Zee Buisness
शेयर बाजार के सकारात्मक रूख से निवेशको में खुशी, सेंसेक्स में 934 अंक बढ़त के साथ हुआ बंद
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 934 अंक उछलकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली और यह इंडेक्स 506.95 अंकों की बढ़त के साथ 33 हजार के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। भारतीय रुपया आज 10 पैसा गिरकर डॉलर के मुकाबले 78.08 पर बंद हुआ।
Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, Bank
Courtesy: News18
फोटो: TV9 Bharatvarsh
महीने के अंत में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
इस महीने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने जून 27 को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारी संगठन ने सप्ताह में पांच वर्किंग डे, पेंशन आदि की मांग को लेकर हड़ताल करने का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारियों के ऐलान के बाद तीन दिन बैंक की छुट्टी हो सकती है। दरअसल जून 25 को शनिवार, जून 26 को रविवार और जून 27 को हड़ताल के कारण बैंक बंद रह सकता है।
Tags: Indian Banks, Bank, bank strike, bank association
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Inc
रेपो रेट में वृद्धि के बाद पांच बैंको ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर
आरबीआई के रेपो रेट में वृद्धि के बाद एफडी वालों के लिए खुशी की खबर है। इस घोषणा के तुरंत बाद बैंकों के एक समूह ने सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसमें बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है।
Tags: FD, Bank, repo rate, Intrest
Courtesy: Jagran
फोटो: Economic Times
आईसीआईसीआई सेमत चार बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा
रिजर्व बैंक द्वारा रैपो रेट बढ़ाए जाने के बाद अब ICICI समेत कई बैंकों ने लोन दरों में बढ़ोतरी की है। रिजर्व बैंक ने अप्रैल चार को 0.40 प्रतिशत तक रेपो रेट में इजाफा किया था। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक नई दरें मई चार से प्रभावी होंगी जिससे लोन महंगा हो गया है। अब ग्राहकों की जेब पर भार बढ़ेगा।
Tags: ICICI Bank, Bank, repo rate
Courtesy: NDTV News
फोटो: Prag News
आज से दो दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल के कारण बाधित होंगी सेवाएं
बैंक में मार्च 28 और 29 को होने वाली हड़ताल के कारण कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। सरकारी बैंक यूनियनों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को जनता विरोधी और श्रमिक विरोधी बताया है। संगठनों ने मांग की है कि श्रम संहिता को खत्म किया जाए। सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण को रोका जाए, परिसंपत्तियों की बिक्री के लिए बने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को निरस्त किया जाए।
Tags: Bank, strike, bank strike, privatisation of banks
Courtesy: NDTV News
फोटो: JournalsOfIndia
ईडी ने फर्जी तरीके से बैंक को 155 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाली कंपनी पर की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी महेश टिंबर प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक की 7.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। कंपनी पर बैंक को 155 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। कंपनी पर आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिली भगत से कंपनी ने गलत तरीके से ये राशि ट्रांसफर की थी। इस मामले में महेश टिंबर, कंपनी के निदेशक अशोक कुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज है।
Tags: Enforcement Department, Bank fraud, Bank, Fraud
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
बैंक हड़ताल के कारण दो दिन बंद रहेंगे देश भर के बैंक
देश के सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक के कर्मचारी फरवरी 23 और 24 को फिर से हड़ताल करने वाले हैं। सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (सीटीयू) और अन्य संगठनों ने मिलकर फरवरी 23 और 24 को बैंक हड़ताल करने का फैसला किया है। बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में ये हड़ताल की जा रही है। हड़ताल में देश भर के सभी बैंक कर्मचारी शामिल होंगे। आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट अनुसार फरवरी में बैंक 9 दिन बंद रहेंगे।
Tags: Bank, strike, privatisation of banks, Bank Unions
Courtesy: NEWS18
फोटो: Mint
बैंक लॉकर के नियम बदले, देनदारी की सीमित
बैंकों में बैंक लॉकर को लेकर बैंकों की जवाबदेही को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नया नियम बनाया है, जिसके तहत आगजनी, चोरी, भवन ढहने या बैंक कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी होने पर बैंकों में देनकारी उसके लॉकर के वार्षिक किराए के 100 गुना तक सीमित की गई है। आईबीआई ने ये नियम कोर्ट के आदेश के बाद बनाया है। यानी अब बैंक अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकते है।
Tags: RBI, Bank Locker, Bank, Reserve bank of India
Courtesy: ABP News
फोटो: The Financial Express
सहकारी समितियां अपने नाम पर 'बैंक' का प्रयोग नहीं कर सकतीं: आरबीआई
आरबीआई ने नवंबर 22 को जनता को अपने नाम पर 'बैंक' का इस्तेमाल करने वाली सहकारी समितियों के साथ उन लोगों से जमा स्वीकार करने के खिलाफ आगाह किया जो उनके सदस्य नहीं हैं। सितंबर 29, 2020 से प्रभावी बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन के बाद, सहकारी समितियां अपने नाम के हिस्से के रूप में "बैंक", "बैंकर" या "बैंकिंग" शब्दों का उपयोग नहीं कर सकती हैं, सिवाय इसके कि प्रावधानों के तहत या इसके तहत अनुमति दी गई है।
Tags: RBI, coop societies, Bank
Courtesy: Amar Ujala News