RBI

फोटोः zoomnews

आरबीआई ने दिए ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम को लागू करने के निर्देश

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम को अक्टूबर 1 से लागू करने के निर्देश दिए। इसके तहत अगर किसी के अकाउंट से ऑटो डेबिट के जरिए किसी भी बिल की राशि काटी जाएगी, उससे पहले बैंक और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को खाता धारक से इजाजत लेनी पड़ेगी। इस संबंध में सभी बैंकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अपने सिस्टम में बदलाव करने के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। 

शुक्र, 01 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: auto debit payment system rules, RBI, Bank

Courtesy: ABP News

Torn bank note

फोटो: I am Gujarat

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया फटे, पुराने नोट बदलने की सुविधा में कुछ बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फटे, पुराने नोट बदलने में कुछ बदलाव किए है। इसके तहत अब देशभर में लोग आरबीआई के कार्यालयों और चुनिंदा बैंक शाखाओं में जाकर नोट बदल सकते है। हालांकि नोट बदलने की सुविधा हर बैंक में नहीं होती है। आरबीआई की ओर से बैंकों को भी निर्देशित किया गया है कि उन्हें नोट बदलने का नोटिस बैंकों में लगाना होगा। यही नहीं कोई बैंक कर्मचारी भी नोट बदलने से ग्राहक को इंकार नहीं कर सकता है।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: RBI, Reserve bank of India, Bank, Bank Notes

Courtesy: News 18 Hindi

Bank Holidays 2021 in August

फोटो: DNA India

अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, ध्यान रखें ये तारीखें

अगस्त महीने में 28 से 31 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 28 को चौथा शनिवार, 29 को रविवार, 30 को कृष्ण जयंती और 31 को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। इससे पहले अगस्त 19 को मोहर्रम, अगस्त 20 को ओणम के कारण नई दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, रांची, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 21 को थिरुवोणम, अगस्त 22 को रविवार और अगस्त 23 को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण बैंक बंद होंगे।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Bank, Bank Holidays, PUBLIC SECTOR BANKS, Banking services, banking sector

Courtesy: India.com

RBI

फोटो: Live Mint

लगातार सातवीं बार रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई कमी नहीं की है। ये पहले की तरह न्यूनतम स्तर पर बरकरार रहेगी। ये सातवीं बार है जब रेपो रेट में दिग्गज बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 22 मई 2020 को इसमें बदलाव हुआ था। इस समय रेपो रेट चार फीसदी है। वहीं मॉर्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 4.25% बना हुआ है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35% और बैंक रेट 4.25% पर, यानी अपने पुराने स्तर पर बरकरार है।

शुक्र, 06 अगस्त 2021 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Reserve bank of India, Indian Banks, Bank, repo rate

Courtesy: Amar Ujala News

Reserve Bank of India

फोटो: Indian Express

आरबीआई ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोवा स्थित मडगाम अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बैंक ने साफ कर दिया है कि वो वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में समर्थ नहीं है। बैंक का कहना है कि गोवा के ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज से भी बैंक बंद करने के लिए कहा गया है। बैंक ने कहा कि मडगाम बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। 

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: RBI, Reserve bank of India, business, Bank

Courtesy: Times Now Hindi

ATM Transaction

फोटो: DNA India

अगस्त 1 से एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

आरबीआई के आदेश के मुताबिक अगस्त1 से बैंक एटीएम पर इंटरचेंज चार्ज में दो रुपये बढ़ जाएंगे। इसके बाद एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। नए नियमों के अनुसार बैंक एटीएम से ग्राहक हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। दूसरे बैंकों का एटीएम उपयोग करने पर मेट्रो सिटी में तीन और नॉन मेट्रो सिटी में 5 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन मिलेंगी। इसके अतिरिक्त एटीएम इस्तेमाल करने पर बैंको को भुगतान करना होगा।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Online Transactions, RBI, Reserve bank of India, Bank

Courtesy: Abp Live

https://www.thestatesman.com/business/missed-credit-debit-card-delivery-icici-bank-launches-unique-otp-based-self-service-delivery-facility-details-1502850810.html

फोटो: The Statesman

आईसीआईसीआई बैंक के नियमों में होगा फेरबदल

आने वाली अगस्त एक से आईसीआईसीआई बैंक के नियमों में फेरबदल होने वाला है। इससे बचत खाते के लेनदेन, एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज, चेकबुक संबंधित कामों पर फर्क पड़ेगा। बैंक हर महीने चार नकद लेन देन की छूट दे रहा है। होम ब्रांच में 1 लाख तक का नकद लेन देन हो सकेगा। मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद जैसे मेट्रो शहरों में तीन फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन मुफ्त होगी। अन्य शहरों में इसकी संख्या पांच है।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: ICICI Bank, business, Bank, Bank Rules

Courtesy: NBT News

Igudar

फोटो: EASM

मोरक्को में स्थित है दुनिया का सबसे पुराना बैंक

मोरक्को में अमाज़ी समुदायों द्वारा उपयोग किए जानी वाली बैंकिंग प्रणाली को दुनिया का सबसे पहला बैंक माना जाता है। इसे रबात-इगुदार के नाम से जानते हैं। इन बैंकों का इस्तेमाल लोग गेंहू, जौ,कानूनी दस्तावेज और गहने रखने के लिए करते थे। रिसर्च प्रोफेसर खालिद अलारौद के मुताबिक यह बैंक पहाड़ों जितने पुराने हो सकते हैं। इनकी स्थापना कब हुई इसकी जानकारी नहीं है। इन बैंकों की देखरेख एक सचिव जिसे 'लामाइन' कहते थे वह करता था।

सोम, 28 जून 2021 - 06:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Morocco, Bank, oldest bank, Knowledge

Courtesy: ZeeNews

Reserve Bank Of India

फोटो: The Indian Express

ATM से महीने में 5 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर कटेंगे 21 रुपए: RBI

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) एटीएम ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव किया गया है। इस नियम के अनुसार जनवरी 1, 2022 से एक महीने में 5 बार से ज्यादा ATM से पैसे निकालने पर 21 रुपए लगेंगे। अभी बैंक 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूल करती हैं। एटीएम के ट्रांजेक्शन चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोत्तरी की गई है। ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम पर भी 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी।

शुक्र, 11 जून 2021 - 11:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: RBI, Reserve bank of India, Indian Banks, Bank

Courtesy: Bhaskar News

may1

फोटो: Good Returns

बैंकिंग सेवाओं और बीमा सहित कई क्षेत्रों में मई 1 से आएंगे कुछ बदलाव

रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले LPG के दामों में तेल कंपनियो द्वारा मई 1 से बदलाव किया जा सकता है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बीमा कंपनी का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ा दिया है जिसमें कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करना अनिवार्य होगा। वहीं एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों के सैलरी या सेविंग्स अकाउंट में अपनी सेवा शुल्क को महंगा कर देगा।

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 01:55 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: 1st may, 2021, rules, Bank, LPG Price, Axis Bank

Courtesy: Zee News