SBI

फोटो: India.com

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किए दो महत्वपूर्ण अलर्ट

एसबीआई ने सितंबर 14 को अपने ग्राहकों के लिए दो महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किये है। पहले अलर्ट में ग्राहकों को सितंबर 30 तक पैन कार्ड को आधार से लिंक करने को कहा है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते तो उन्हें बैंकिंग सुविधाओं में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरे अलर्ट में कहा है कि सितंबर 15 को  रात 12 बजे से  2 बजे के बीच दो घंटे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। जिसके चलते ऑनलाइन सुविधाएं बाधित रहेंगी।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 05:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: STATE BANK OF INDIA, banking sector, Online Transactions, Customer Service

Courtesy: India.com

Bank Holidays 2021 in August

फोटो: DNA India

अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, ध्यान रखें ये तारीखें

अगस्त महीने में 28 से 31 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 28 को चौथा शनिवार, 29 को रविवार, 30 को कृष्ण जयंती और 31 को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। इससे पहले अगस्त 19 को मोहर्रम, अगस्त 20 को ओणम के कारण नई दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, रांची, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। अगस्त 21 को थिरुवोणम, अगस्त 22 को रविवार और अगस्त 23 को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण बैंक बंद होंगे।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Bank, Bank Holidays, PUBLIC SECTOR BANKS, Banking services, banking sector

Courtesy: India.com

RBI

फोटो: Entrackr

आज से बदलेंगे सैलरी, पेंशन और ईएमआई पेमेंट के नियम

अगस्त 1 बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों के फायदे के लिए कई बदलाव होने वाले हैं। अब कस्टमर्स को सैलरी, पेंशन और ईएमआई पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजेक्शन के लिए वर्किंग डेज की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। RBI द्वारा नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) की नीति में किये गए संशोधन के अंतर्गत अब ग्राहकों को अपनी सैलरी या पेंशन के लिए वीकेंड पास होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

रवि, 01 अगस्त 2021 - 12:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RBI, banking sector, CUSTOMER

Courtesy: ZEE News Hindi