फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
PSL से पहले बुरी तरह चोटिल हुआ लाहौर कलंदर्स का विकेटकीपर बल्लेबाज़
PSL की टीम लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज बैन डंक बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। दरअसल बैन डंक के साथ ये हादसा प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुआ। बैन डंक मैदान पर कैच पकड़ने की प्रेक्टिस कर रहे थे तभी गेंद आकर उनके मुँह पर लगी। जिसके बाद डंक को होंठो पर 7 टांके आये हैं। बैन डंक को होंठो को रिअलाइन करने के लिए सर्जरी करानी पड़ी है। PSL के बचे हुये मैच जून 9 से शुरू होंगे।
Tags: PSL, Pakistan Cricket, Australia, Bann dunk
Courtesy: TV9 Bharatvarsh