फोटो: Amezon
खून साफ़ करने के लिए करें इन इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल
नीम की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी- इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण पाए मौजूद होते हैं। खून में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है। तुलसी के पत्तों में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैअन जो खून को साफ करने का काम करते हैं। खून को साफ़ करने के लिए रोज़ाना पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालकर उसका सेवन करें।
Tags: home remedies, blood clean, neem leaves, basil leaves
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: medical news today
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए ज़रूर करें ये काम
अपने शुगर लेवल को कण्ट्रोल में रखने के लिए नियमित रूप से तुलसी की पत्तियों का सेवन करें। रोज़ाना दालचीनी का सेवन करने से भी शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है। नियमित रूप से ग्रीन टी पियें। सहजन की पत्तियों का रस पीने से भी शुगर लेवल कण्ट्रोल में रहता है। जामुन के बीज को सुखाकर पीस लें। रोज़ाना सुबह खाली पेट में एक चम्मच जामुन के बीज के पाउडर के साथ एक ग्लॉस गर्म पानी पियें। ऐसा करने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।
Tags: Diabetes, basil leaves, green tea
Courtesy: panjab kesari
फोटो: patrika news
सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं तुलसी के पत्ते
ज्यादातर लोग तुलसी की चाय पीते हैं, पर क्या आपको पता है शुगर पेशेंट के लिए तुलसी की चाय पीना नुकसानदायक होता है। शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए नियमित रूप से दवाइयों का सेवन किया जाता है। ऐसे में तुलसी के पत्ते खाने से से शुगर लेवल कम हो सकता है। तुलसी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर में खून की कमी पूरी करते है, पर अगर अधिक मात्रा में तुलसी का सेवन किया जाये तो खून पतला होने की समस्या हो सकती है
Tags: basil leaves, blood, blood sugar
Courtesy: panjab kesari