House collapse heavy Rainfall

फोटो: Amar Ujala

भारी बारिश के कारण ढहा मकान, दो बच्चों समेत सात की मौत

कर्नाटक स्थित बेलागवी में तेज बारिश के चलते अक्टूबर छह को एक मकान ढहने से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है। डिप्टी कमिश्नर द्वारा सात मृत लोगों में से एक नवजात के होने की पुष्टि की गई है। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 12:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Karnataka, Karnataka CM, HEAVY RAINFALL, baswaraj bommai

Courtesy: Hindustan News

Nitish Kumar and PM Modi

फोटोः Navbharat Times

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अगस्त 23 को सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ अलग-अलग पार्टियों के दस और प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस बैठक में तेजस्वी यादव ने भी हिस्सा लिया। इस बैठक के विषय पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी टिप्पणी की हैं। जाति आधारित जनगणना की मांग पिछले महीने ही संसद में उठाई गई थी।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 05:59 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Nitish Kumar, PM Modi, caste census, baswaraj bommai

Courtesy: ZEE News

Baswaraj Bommai

फोटो: Free Press Journal

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई आज करेंगे पीएम मोदी से मुलाक़ात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई जुलाई 29 को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलेंगे। बसवराज कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करेंगे। बसवराज ने दो दिन पहले बुधवार को कर्नाटक के 23वें सीएम के रूप में शपथ ली है। शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व सीएम येदियुरप्पा के साथ राज्य के कई केंद्रीय और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। 

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 12:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: baswaraj bommai, Karnataka, PM Modi

Courtesy: Times Now Hindi