Battery Swapping

फोटो: News9Live

सरकार लागू करेगी बैटरी स्वैपिंग योजना, वाहनों को चार्ज के झंझट से मिलेगा छुटकारा

चार्जिंग की समस्या को लेकर सरकार बैटरी स्वैपिंग लागू करने वाली है। जिसके बाद ईवी यूजर्स को बैटरी स्वैपिंग मशीन मिलेगी। जहां वह अपनी समाप्त बैटरी को निकाल कर चार्ज में लगा सकते हैं और वहीं एक चार्ज बैटरी को अपनी व्हीकल में लगा तक अपना आगे का सफर तय कर सकते हैं। इससे बैटरी खत्म होने की चिंता, चार्जिंग प्वाइंट को खोजने नहीं पड़ता, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स के जेब पर अधिक भार नहीं आएगा।

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 06:21 PM / by Pranjal Pandey

Tags: charge, EV, Swapping, Battery, electric

Courtesy: Jagran

Lithium Ion

फ़ोटो: Moneycontrol

भारत में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए लिथियम आयन बैटरी पर जीएसटी घटा सकती है सरकार

भारत लिथियम आयन बैटरी पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) में कमी कर सकता है और ग्रीन मोबिलिटी की अपनी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाले करों के समान कर सकता है। वर्तमान में ईवी पर 5 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि लिथियम आयन बैटरी पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। लिथियम आयन बैटरीज पर टैक्स में कमी पर विचार चल रहा है, लेकिन साथ ही बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी पर भी जोर दिया जा रहा है।

गुरु, 09 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, GST, Lithium Ion, Battery

Courtesy: Jagran

E waste

फोटो: WIRED

ई वेस्ट से पर्यावरण और स्वास्थ्य को हो रहा खतरा

हर वर्ष बढ़ रहे ई कचरे से जहरीली गैसें निकलती हैं जिससे पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में सामने आया कि वर्ष 2019-20 में लाखों टन ई कचरा निकला। इसमें बैटरियों से निकलने वाला खराब पदार्थ भी शामिल रहा। इस कचरे में सीसा, लिथियम, पारा और कैडमियम जैसे विभिन्न खतरनाक रसायन होते हैं। इनसे लंबे समय में स्वास्थ्य को नुकसान होता है।

रवि, 24 अप्रैल 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Battery, non-biodegradable waste, environment

Courtesy: NDTV

Bounce Infinity

फोटो: RushLane

दिसंबर 2 को लॉन्च होगा Bounce का इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity

भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Bounce ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity को दिसंबर 2 को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसकी प्री-बुकिंग 499 रुपये में की जाएगी। इस स्कूटर को बिना बैटरी के भी खरीदा जा सकेगा। इस तरह स्कूटर को 40 फीसदी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसके फीचर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लॉन्च के साथ ही इसके फीचर्स से पर्दा उठेगा।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bounce, Electric Scooter, Battery, Automobile

Courtesy: Amar Ujala News

Tecno launched pova 2 smartphone

फोटो: NoypiGeeks

Tecno ने लॉन्च किया 7000mah बैटरी वाला Pova 2

Tecno ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 2 को भारत मे लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की मेन हाईलाइट इसकी 7000mah की बैटरी है, जो 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके 2 दिन तक चलने का दावा किया जा रहा है। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वैड कैम सेटअप मौजूद है। साथ ही फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके 4GB+64GB वाले वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB वैरिएंट की 12,499 रुपये है।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Tecno, Battery, fast charging, MediaTek

Courtesy: Amar Ujala News

How to save smartphone battery life

फ़ोटो: Aaj Tak

कुछ उपायों को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ

किसी भी स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए उसके बैटरी बैकअप का बेहतर होना ज़रूरी है। आप भी अपने स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप अच्छा करना चाहते हैं, तो अपने स्मार्टफोन को कभी भी 100% चार्ज न करे, उसे सिर्फ 90% ही चार्ज करे। 30% बैटरी बचने पर उसे दोबारा चार्ज करें। रात को फ़ोन चार्ज पर न लगाकर छोड़े। फ़ोन चार्ज करते समय ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। गर्म और ह्यूमिड वातावरण में फ़ोन चार्ज न करे। 

शनि, 05 जून 2021 - 06:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Smartphones, Technology, Battery, Chargers

Courtesy: Aaj Tak

Hero Motorcop will bring charging feature

फोटो: DRIVE SPARK

हीरो मोटोरकाॅर्प जल्द लाएगी फ्लेक्सिबल चार्जिंग ईकोसिस्टम

हीरो मोटोरकाॅर्प जल्द ही फ्लेक्सिबल चार्जिंग ईकोसिस्टम ग्राहकों के लिए लाने वाली है। फिक्स्ड चार्जिंग स्टेशन के अलावा कंपनी बैटरी स्वैपिंग यूनिट भी उपलब्ध करवाएगी। हीरो ने गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को भारत में लाने के लिए कंपनी से साझेदारी की है। इसमें गोगोरो सिस्टम को हीरो के चार्जिंग सिस्टम के रुप में बनाया जा सकता है। इसके साथ ही हीरो भारतीय बाजार में अगले साल तक ईवी लाने की योजना पर काम कर रही है।

रवि, 09 मई 2021 - 08:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Automobile, Hero Motorcorp, Battery, New feature

Courtesy: Drive Spark

NCB battery

फोटो: Asianet.in

बस एक बार फुल चार्ज करने के बाद 28 हजार सालों तक डिस्चार्ज नहीं होगी ये बैटरी

कैलिफोर्निया की एक कम्पनी ने एक ऐसी शक्तिशाली बैटरी बनाई जो बस एक बार फुल चार्ज करने पर  28 हज़ार साल तक डिस्चार्ज नहीं होगी, इस बैटरी से फ़ोन,कार,बाइक एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी चार्ज कर सकते है। इस बैटरी का निर्माण एक आर्टिफिशियल डायमंड के स्माल बॉक्स में कार्बन 14 न्यूक्लियर वेस्ट में फंसाकर किया गया है।कंपनी ने दावा किया है कि इस बैटरी के ऊपर एक रेडियोएक्टिव हीरे का लेप लगाया गया है जिसकी वजह से यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। 

शुक्र, 11 सितंबर 2020 - 11:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Battery, NCB, California

Courtesy: Asianethindi.com