Battlegrounds Mobile India

फोटो: DNA India

जुलाई दो को आधिकारिक रूप से लांच हुआ बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

PUBG मोबाइल के भारतीय समकक्ष "बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया" का आधिकारिक संस्करण जुलाई 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सितंबर 2020 में भारत में PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके आधिकारिक संस्करण को आखिरकार जारी कर दिया गया है और इसे Google से डाउनलोड किया जा सकता है। जुलाई 2 को लांच के बाद एक ही दिन में 10 मिलियन लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है।

शुक्र, 02 जुलाई 2021 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: battlegrounds mobile india, Pubg Mobile, Launch

Courtesy: DSK

BGMI

फोटो: BeeBom

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया चीनी सर्वर पर भेज रहा है यूजर्स का डाटा- IGN

IGN की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के यूजर्स का डाटा चीन के सर्वर पर भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि इसी कारण से भारत सरकार ने Pubg पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद Pubg मोबाइल ने Tencent के साथ संबंध तोड़ कर भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च किया था। IGN की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जांच में पाया गया की यूजर्स का डाटा चीन मोबाइल कम्युनिकेशस कॉर्पोरेशन के सर्वर पर भेजा जा रहा है।

सोम, 21 जून 2021 - 08:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pubg Mobile, Tancent, Krafton, battlegrounds mobile india

Courtesy: News18

BMI

फोटो: Sports keeda

जून 18 को लॉन्च होगा ‘Battelgrounds Mobile India’

भारत में रॉयल बैटल गेम 'Battlegrounds Mobile India' जून 18 को लॉन्च होगा। इस मोबाइल गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर खेला जा सकेगा। भारत में PUBG बैन होने के बाद इसको बनाने वाली कंपनी Krafton 'Battlegrounds Mobile India' को लॉन्च करने जा रही है। नए गेम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, गेम की शुरुआत में ही प्लेयर्स को Level 3 का बैगपैक दिया जाएगा जो सबसे बड़ा बैगपैक है।

बुध, 02 जून 2021 - 07:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pubg Mobile, battlegrounds mobile india, Gamers, India Launch

Battlegrounds Mobile India

फोटो: InsideSport

नए नाम के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG

विश्व प्रसिद्ध मोबाइल गेम PUBG, इंडिया में नए नाम Battlegrounds Mobile India के साथ आने वाला है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया की गेमिंग कंपनी क्राफ्टन ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। गेम में अपना खुद का एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम होगा जिसमें टूर्नामेंट और लीग मैचेस खेले जाएंगे। कंपनी यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखने और डेटा कलेक्शन के लिए लागू सभी कानूनों और नियमों का पालन करेगी।

गुरु, 06 मई 2021 - 08:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pubg Mobile, battlegrounds mobile india, Gaming, multiplayer gaming

Courtesy: News18