Drone

फोटो: The Stateman

ड्रोन शो के साथ बीटिंग द रिट्रीट का हुआ समापन

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर मनाए जाने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह का समापन हो गया है। इस बार पहली बार एक हजार स्वदेशी ड्रोन शो दिखाया गया। इसके अलावा आसमान पर लेजर शो का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने 26 धुनों को भी बजाया। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

शनि, 29 जनवरी 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: beating retreat, Drone, Drones

Courtesy: TV9Hindi

beating retreat

फोटो: Zee News

‘एबाइड विद मी’ की धुन अब नहीं होगी बीटिंग रिट्रीट समारोह का हिस्सा

गणतंत्र दिवस के समापन समारोह "बीटिंग द रिट्रीट" के दौरान हर वर्ष बजने वाली महात्मा गांधी की प्रिय धुन "एबाइड विद मी" इस वर्ष नहीं बजाई जाएगी। इस धुन को इस वर्ष हटा लिया गया है। ये धुन जनवरी 29 को होने वाले "बीटिंग द रिट्रीट" के दौरान बजाई जाती है। इस वर्ष समारोह में बजने वाली 26 धुनों में इसका जिक्र नहीं है। ये धुन वर्ष 1950 से समारोह का हिस्सा रही है।

शनि, 22 जनवरी 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Mahatma Gandhi, beating retreat, Republic Day

Courtesy: The Wire Hindi