फोटो: Health Line
बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगाएं कॉफी से बना ये होममेड हेयर मास्क
होममेड हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले पैन में 2 कप नारियल डालकर गरम करें। जब ये अच्छे से गर्म हो जाये तो इसमें 1/4 कप भुनी हुई कॉफी बीन्स डालकर धीमी आंच पर ढक्कन बंद करके पकाएं। थोड़ी देर बाद इसे आंच से उतार कर तेल को छान लें। अब इसे एक कांच की बोतल में भरकर रख लें। जब बालों में शैंपू करें उससे पहले इस तेल को बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें और इसे एक घंटे लिए लगा रहने दें।
Tags: homemade coffee hair mask, coconut oil, beautiful hairs
Courtesy: Newstrack