Dr Shafaq

फोटो: Navbharat Times

पाकिस्तान की डॉक्टर है ब्यूटी विद ब्रेन्स, सौंदर्य प्रतियोगिता में जीता खिताब

पाकिस्तान की एक डॉक्टर शफाक अख्तर ने मिस पाकिस्तान यूनिवर्सल 2022 का खिताब जीतकर सभी को अचंभित कर दिया है। ब्यूटी विद ब्रेन्स का डॉ. शफाक बेहतरीन उदाहरण बनी है। खिताब जीतने के बाद डॉ. शफाक ने कहा कि ये कॉम्पीटिशन जीतना उनके लिए सम्मान की बात है। इस प्रतियोगिता में मिस ट्रांस ब्यूटी क्वीन का खिताब शायरा राय को दिया गया। शायरा सिंगर और एक्टर भी है। शायरा कई पाकिस्तानी फिल्मों मे नजर आ चुकी है।

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, Beauty Pageant, Beauty Contest

Courtesy: AajTak News

Navdeep Kaur

फोटो: The Indian Express

मिसेज वर्ल्ड 2022 कॉम्पिटीशन में नवदीप कौर ने जीता बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड

मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में भारतीय मूल की नवदीप कौर ने टॉप 15 में जगह बनाते हुए बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का ख‍िताब जीता। उनका कॉस्ट्यूम 'कुंडल‍िनी चक्र' से प्रेरित था जिसे Eggie Jamin ने डिजायन किया था। इस कॉस्ट्यूम के जरिए इंसान के शरीर में मौजूद चक्रों के बीच संचार होने वाली ऊर्जा को दर्शाया गया है। ये चक्र पैर से रीढ़ तक और फिर दिमाग तक काम करते है।

सोम, 17 जनवरी 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: costumes, Beauty Pageant, Beauty Contest

Courtesy: AajTak News

Mrs. Srilanka

फोटो: UP Varta News

Mrs Sri Lanka 2020 Contest: विजेता के सिर से ऑन स्टेज छीना गया ताज

श्रीलंका में पूर्व मिसेज वर्ल्ड कैरोलीन जूरी को मिसेज श्रीलंका से मारपीट करने और सरेआम अपमानित करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रतियोगिता की विनर पुष्पिका डी सिल्वा चुनी गईं और उन्हें ताज पहना दिया गया, लेकिन कुछ देर के बाद मिसेज वर्ल्ड कैरोलिन जूरी ने पुष्पिका डी सिल्वा पर तलाकशुदा होने का आरोप लगाते हुए उनसे ताज छीनकर रनर अप कैंडिडेट के सिर पर रख दिया। ताज छीनने की छीनते वक़्त पुष्पिका डी सिल्वा को सिर में चोट लग गई। मंच पर… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 06:24 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Sri Lanka, Mrs Srilanka Competition, Beauty Contest, Injured, winner

Courtesy: Zee News

मिसेज़ श्रीलंका प्रतियोगिता के दौरान विजेता के सिर से छीना पूर्व विजेता ने ताज

कोलोंबो: "मिसेज़ श्रीलंका" नाम की एक सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता की विजेता चुनी गई पुष्पिका डी सिल्वा को सिर पर चोट लग गई। ये उस वक़्त हुआ जब मंच पर मौजूद पिछली विजेता कैरोलाइन जूरी द्वारा विजेता का ताज ये कहते हुए छीन लिया गया कि डी सिल्वा एक तलाकशुदा महिला है उन्हें प्रतियोगता का विजेता कहना गलत है। जूरी के द्वारा सरेआम विजेता का ताज छीनने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि ताज उतारते वक़्त बाल खींचने से… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 09:01 PM / by Shruti

Tags: Mrs Srilanka Competition, Beauty Contest, Beauty Pageant, Viral video

Courtesy: BBC News