Pranayam

फोटो: The Yoga And More

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए, प्राणायाम करना उचित है या नहीं ?

कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए पौष्टिक खान-पान और फिजिकल एक्सरसाइज भी बेहद ज़रूरी है। कोरोना का संक्रमण फेफड़ों को कमज़ोर कर देता है, इसलिए प्राणायाम करने की सलाह दी जा रही है। परंतु, कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि, ''जो लोग कोविड पॉजिटिव हैं या अस्थमा जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों के मरीज़ हैं, उनके लिए भारी प्राणायाम करना उचित नहीं है, क्योंकि इसमें सांस लेने में काफी दबाव दिया जाता है।''

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 02:44 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle tips, Beauty Tips, health care, Health Tips

Courtesy: JAGRAN NEWS

Beauty Tips

फोटो: Harvard Health - Harvard University

सर्दियों के मौसम त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए अपनाये कुछ उपाय

सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखापन बहुत बढ़ जाता है, अपनी त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए, शरीर को अच्छे क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर  से मॉइस्चराइज करें। ठंड के मौसम में शरीर को मालिश की बेहद आवश्यकता होती है, और शरीर को रूखेपन से बचाने के लिए त्वचा को सफाई की बेहद ज़रूरत होती है। त्वचा में डिहाइड्रेशन बढ़ने की वजह से पानी की मात्रा बेहद ज़रूरी है, एवं धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग भी बेहद ज़रूरी है।

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 01:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips, health care

Courtesy: JAGRAN NEWS

Lemon

फोटो: Medical News Today

सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं खट्टे फल

फलों के तरह-तरह के लाभ तो सभी जानते हैं, परंतु कुछ ऐसे खट्टे फल हैं जिनके लाभ बहुत कम लोग जानते हैं, और कई लोग खट्टे फल खाना पसंद भी नहीं करते। नींबू एक ऐसा फल है, जो जीवाणुरोधी, एंटीवायरल और प्रतिरक्षा बूस्टिंग गुणों से भरा होता है और इसको खाने से इम्युनिटी बेहद मजबूत होती है। अंगूर और संतरे का सेवन करने से हृदय से जुडी बीमारियों एवं कैंसर जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है।

बुध, 09 दिसम्बर 2020 - 06:21 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Water Benefits

फोटो: Medical News Today

सुबह उठकर पानी पीने से मिलते हैं सेहत को बहुत से फ़ायदे

पानी हमारी सेहत के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी और लाभदायक होता है। सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने के अनेक फायदे हैं। सुबह खाली पेट पानी पीने से शरीर के ज़हरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, खून साफ़ होता है, एवं इससे कब्ज़ की समस्या भी दूर हो जाती है। सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने से, मोटापे से छुटकारा मिलता है, नई कोशिकाएं बनती हैं एवं मासिक धर्म, गले और किडनी से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।

बुध, 09 दिसम्बर 2020 - 03:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Beauty Tips, Health Tips, Lifestyle tips

Courtesy: JAGRAN

Beauty Tips

फोटो: The Statesman

त्वचा पर निखार बनाए रखने के लिए ज़रूरी है हर तरह के विटामिन्स का सेवन

चेहरे पर निखार और ख़ूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए विटामिन्स बेहद ज़रूरी होते हैं। विटामिन ए से त्वचा में झुर्रियों, आंखों और फेफड़ों के कैंसर, सूरज की रोशनी से होने वाली परेशानियां कम करते हैं साथ ही विटामिन सी स्किन कैंसर से बचाव करता है। विटामिन बी 5 त्वचा की ड्रायनेस को कम करता है और विटामिन बी 3 त्वचा पर निखार लाने का काम करता है। हरी सब्ज़ियों, खट्टे फल, मिर्च और चिकन जैसे अन्य पदार्थो में तरह-तरह के विटामिन पाए जाते हैं।

बुध, 09 दिसम्बर 2020 - 03:45 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, health care, Beauty Tips, Lifestyle tips

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Health Care

फोटो: AARP

मोटापे को कम करने के लिए रोज़ाना खाली पेट पीएं कुछ ख़ास चीज़ें

बहुत से लोग अपने मोटापे और बढ़ते वज़न से परेशान रहते हैं, और मोटापे के कारण वह कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मोटापे को कम करने के लिए रोज़ाना खाली पेट गर्म पानी में घी और नींबू मिलाकर पीएं, और 5-6  इलायची को छीलकर उसे गर्म पानी में डालकर पीएं। ग्रीन टी एवं एक चम्मच जीरा, सौंफ, धनिया के बीज, इलायची और थोड़ी सी अजवाइन डालकर उसे उबालकर पीने से शरीर की चर्बी को कम किया जा सकता है।

बुध, 09 दिसम्बर 2020 - 11:45 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Health Tips, Lifestyle tips, Beauty Tips

Courtesy: AMARUJALA

Skincare

फोटो: Times Now

विंटर केयर- स्किन को ड्रायनेस से बचाने के लिए अपनाये कुछ उपाय

सर्दियों के मौसम में स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद ज़रूरी होता है। स्किन को हाइट्रेट रखने के लिए ठंड के मौसम में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करते रहे। सर्दियों में हरी सब्ज़ियां और मौसमी फलों का सेवन करने से त्वचा को फायदे मिलते हैं। इस मौसम में गुनगुने पानी से नहाने से त्वचा को लाभ मिलते हैं, और सही समय पर एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन सेल्स को भी निकाला जा सकता है।

शनि, 05 दिसम्बर 2020 - 11:41 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips, health care

Courtesy: JAGRAN NEWS

Health Care

फोटो: American Heart Association

सर्दियों के मौसम में कुछ ख़ास फल खाना है स्वास्थ के लिए बेहद लाभदायक

सर्दियों में स्वस्थ्य रहने के लिए कुछ ख़ास फलों का सेवन अति आवश्यक होता है। सर्दियों के मौसम में तंदुरुस्त रहने के लिए रोज़ाना एक सेब खाने से खून की कमी दूर होती है और अनार खाने से कई तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है। अमरुद का सेवन अक्सर सर्दियों के मौसम में ही किया जाता है, जिसकी वजह से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। ठंड के मौसम में ह्रदय से जुड़ी समस्याएं अक्सर बढ़ जाती हैं, इसलिए अंगूर खाना भी फायदेमंद होता है।

शनि, 05 दिसम्बर 2020 - 11:00 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle, Beauty Tips, health care, Health Tips

Courtesy: AMARUJALA

Honey

फोटो: BBC Good Food

शहद का अधिक सेवन करने से हो सकता है सेहत को नुक्सान

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग शहद के सेवन की मात्रा बढ़ा देते हैं, किंतु शहद के फायदे के साथ-साथ कुछ नुक्सान भी हैं। शहद का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है, एवं त्वचा में निखार के साथ-साथ पाचन शक्ति भी मज़बूत होती है। शहद को चाय या कॉफ़ी के साथ खाने से यह शरीर में गर्मी पैदा करता है, और मीट या मछली के साथ शहद का सेवन करने से शरीर में टॉक्सिन्स पैदा होते हैं। 

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 04:59 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, health care, Lifestyle tips, Beauty Tips

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Juice

फोटो: Corrie Cooks

लौकी का जूस पीने से मिलते है स्वास्थ को बेहद लाभ

लौकी एक ऐसी सब्जी है, जिसका सेवन करने से स्वास्थ्य को कई तरह के फायदे मिलते हैं। लौकी का जूस पीने से लोगों को अपना वजन कम करने में बेहद मदद मिलती है, एवं इस जूस को पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी कम होती है। लौकी के जूस का सेवन करने से ह्रदय से जुड़ी बीमारियां भी दूर होती हैं। लौकी का जूस रोज़ाना 100 ग्राम पीने से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है। 

मंगल, 01 दिसम्बर 2020 - 03:41 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, health care, Lifestyle tips, Beauty Tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS