https://www.mentalfloss.com/article/579236/whats-difference-between-bugs-and-insects

फोटो : Mental Floss

प्रकाश प्रदूषण से प्रभावित हो रही है जीवों के देखने की क्षमता

कृत्रिम प्रकाश के रंगों और तीव्रता का असर जीवों के देखने की क्षमता पर हुआ है। खासतौर से ऐसे जीव जिनकी रात में देखने की क्षमता अच्छी है। इस संबंध में एक्सेटर विश्वविद्यालय में शोध हुआ है। ये शोध जर्नल नेटर कम्युनिकेशन्स में प्रकाशित हुआ है। इसमें पतंगों और पक्षियों पर रोशनी के प्रभाव की जांच हुई। शोधकर्ताओं ने कहा कि रात में मुमिकन हो तो कृत्रिम प्रकाश को कम करना चाहिए। ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके।

बुध, 07 जुलाई 2021 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: environment, Insects, bee, Light pollution

Courtesy: Down to Earth

Elephant

फोटो: The Conversation

मधुमक्खी पालन से रुकेंगे मानव बस्तियों पर हाथियों के हमले

हाथियों द्वारा मानव बस्तियों पर हमले से बचने के लिए केवीआईसी ने 'री-हेब' नाम एक परियोजना शुरू की है, जिसमें मधुमक्खी पालन करने की सलाह दी गई है। आयोग का मानना है कि इससे लोगों को आय का अवसर मिलेगा और मधुमक्खी की आवाज से हाथी भी दूर रहेंगे। केवीआईसी की यह परियोजना राज्यों द्वारा की जारी रही अन्य योजनाओं से सस्ती और प्रभावी है। इसमें हाथियों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।

शनि, 22 मई 2021 - 06:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: bee, Elephants, re-hab, Elephant Death

Courtesy: Amarujala