फोटो: Enavabharat
पीएम मोदी ने 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम' के तहत जारी किए लाभ
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों के लिए PM CARES योजना के तहत लाभ जारी किया। प्रधान मंत्री ने स्कूल जाने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन की पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक स्वास्थ्य कार्ड सौंपा गया। पीएम मोदी ने कहा कि इन बच्चों को हर महीने ₹2000 दिए जाएंगे… read-more
Tags: PM Modi, releases, benefits, pm cares for children scheme
Courtesy: DNA India
फोटो: Natural Living Ideas
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये तेल
अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को दूर करके त्वचा को नरम मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं तो रोज़ाना रात को सोने के पहले अपने चेहरे पर ऑर्गन आयल लगाएं। आर्गन ऑयल में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ई और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं। रोज़ना चेहरे पर ऑर्गन आयल लगाने से स्किन को ओमेगा-3 फैटी एसिड प्राप्त होता है जिससे त्वचा का रूखपन दूर हो जाता है।
Tags: Organ oil, skin dryness, benefits
Courtesy: Newstrack
फोटो: Ashirwad Dry Fruits
दिमाग को मजबूत बनाता है पिस्ता, रोज़ाना करें सेवन
पिस्ता में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो तनाव को कम करने में सहायक होता है। इसके अलावा जिन लोगों को पार्किंसंस या अल्जाइमर की समस्या है या जो लोग न्यूरोलॉजिकल समस्या का सामना कर रहे हैं उनके लिए एंटीऑक्सीडेंट्स बहुत फायदेमंद होता है। नियमित रूप से पिस्ता का सेवन करने से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। पिस्ता में विटामिन ए की भरपूर मात्रा जाता जाता है जो आँखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
Tags: pistachio, benefits, brain
Courtesy: Newstrack
फोटो: Hari Bhoomi
लौकी के इस्तेमाल से सफेद बाल होंगे काले
लौकी एक सब्जी होने के साथ ही आयुर्वेदिक दवा भी है। जब बालों में मिलेनिन पिगमेंटेशन की कमी हो जाती है तब बाल अपना काला रंग खो देते हैं और सफेद हो जाते हैं। लौकी का इस्तेमाल कर इस हार्मोन की कमी को दूर सकते हैं। लौकी के तेल से न केवल बालों की जड़ मजबूत होती है बल्कि बालों को सफेद होने से भी रोक सकते हैं। लौकी में फाइबर, फॉस्फोरस, विटामिन्स, सोडियम, आयरन और पोटैशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं।
Tags: HAIR OIL, benefits, HAIR FALL
Courtesy: Zee News Hindi
फोटोः ZEE News
फिट रहने के लिए भीगोकर खाएं ये सुपरफूड
अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए मेथी दाने का खाली पेट सेवन करने से पाचनतंत्र दुरुस्त रहता है। इससे हड्डियों और दांतों को मजबूती मिलती है। भीगे हुए बादाम का सुबह सेवन से याद्दाश्त तेज होने के साथ कब्ज एवं एसिडिटी की समस्या दूर होती है। अलसी के बीजों का भिगोकर सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल से निजात मिलती है। भीगे हुए मुनक्के एवं अंकुरित मूंग की दाल का प्रयोग भी पेट की दिक्कतों को दूर करता है।
Tags: Health, soaked foods, Immunity, benefits, Lifestyle news
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Newstrend
सुन्दर चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद है नींबू
नींबू का जेल बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच जिलेटिन, दो चम्मच नारियल का तेल और 4 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को आधा कप गर्म पानी के साथ धीमी आंच पर पका कर ठंडा कर लें। आप इस जेल का इस्तेमाल फ्रिज में रखकर 1 महीने तक कर सकते हैं। इस जेल से बालों की मसाज करने से बाल बढ़ने के साथ मजबूत भी होते हैं। नींबू के जेल से चेहरे की मसाज करने से झाइयां, झुर्रियां, सनटैन आदि से छुटकारा मिलता हैं।
Tags: LEMON, juice, hair, Blackface, benefits, Oily Skin
Courtesy: Patrika News
फोटो: Jansatta
औषधीय गुणों की खान है जायफल
जायफल एक ऐसी जड़ी है, जो मसाले के साथ कई समस्याओं में भी बेहद लाभदायक होता है। आयुर्वेद के अनुसार जायफल एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। गर्म पानी में जायफल चूर्ण को मिला कर या चाय बना कर पीने से सर्दी जुक़ाम से राहत मिलता है। जायफल रक्त शर्करा को नियंत्रित करने और हृदय रोगों के जोखिम कारकों को कम करने में मददगार है। पाचन संबंधी विकारों में कारगर-गैस बनने या पेट फूलने जैसी समस्याओं के इलाज के… read-more
Tags: Nutmeg, health care, Ayurveda, benefits
Courtesy: Navbharat times
फोटो: Verywell Health
आइए जानते हैं कौन-कौन से पोषक तत्वों से भरपूर होता है अंडा
शरीर में पोषक तत्वों की कमी के वजह से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है जिसको दूर करने के लिए अपने आहार में रोजाना अंडे को शामिल करना चाहिए। इससे मिलने वाले पोषक तत्व शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। अंडे में कैलोरी, प्रोटीन, हेल्दी फैट, फोलेट, कैल्शियम, जिंक, फासफोरस, सेलेनियम, विटामिन ए, विटामिन बी5, विटामिन बी12, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन बी6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सारे तत्व शरीर में हार्मोन्स, हार्ट, आँखों और हड्डियों के… read-more
Tags: Eggs, health care, Human Body, benefits
Courtesy: Zee News