फोटो: Dainik Dehat
बेंगलुरु में गिरफ्तार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी, जांच जारी
सूत्रों ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार करने के साथ बेंगलुरु में देर रात के ऑपरेशन में चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के विशेष विंग ने आंतरिक सुरक्षा डिवीजन (आईएसडी) और इंटेलिजेंस विंग के समन्वय में एक आवास पर छापा मारा, जिसमें संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अख्तर हुसैन लश्कर के रूप में हुई है।
Tags: lashkaretaiba terrorist, arrested, Karnataka, bengaluru
Courtesy: Desh Bandhu
फोटो: ANDINA
बेंगलुरु में बढ़े कोविड 19 के मामले, मास्क किया गया अनिवार्य
बेंगलुरु में कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्थानीय निकाय ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए मार्शलों को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। यहां अब 16 हजार से बढ़ाकर 20 हजार टेस्ट रोज किए जाएंगे। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के मुताबिक यहां रोज 200 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं।
Tags: Covid-19, COVID-19 outbreak, Fourth Wave, bengaluru
Courtesy: Zee News
फोटो: MetroSaga
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बनाई गई 108 फीट ऊंची केम्पे गौड़ा की मूर्ति
बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में 108 फीट ऊंची कैम्पे गौड़ा की मूर्ति की स्थापना के साथ 4000 किलो की तलवार भी लगाई गई है। कैम्पे गौड़ा बेंगलुरु शहर के संस्थापक थे। ये प्रतिमा इस हवाईअड्डे का मुख्य आकर्षण होगी। वहीं इस प्रतिमा में लगाई गई तलवार कुल 35 फुट लंबी है। एक खास ट्रक में ये तलवार नई दिल्ली से बेंगलुरु तक पहुंची है। बता दें कि प्रतिमा के निर्माण में 85 करोड़ रुपये की लागत आई है।
Tags: bengaluru, Kempe Gowda, Airport
Courtesy: Zee News
फोटो: Navbharat Times
OnePlus ने बेंगलुरू में खोला दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर
OnePlus ने दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस स्टोर बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड में ओपन किया है। इस स्टोर का नाम OnePlus Boulevard रखा गया है। इस दो फ्लोर्स के स्टोर में 39,000 स्क्वॉयर फीट का रिटेल स्पेस है। यहां कई एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स हैं। स्टोर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को प्रीमियम ऑफलाइन एक्सपीरिएंस ऑफर करे, ताकि ग्राहक ब्रैंड के प्रोडक्ट्स से सीधे इंटरैक्ट कर सकें।
Tags: OnePlus store, Open, bengaluru, largest, experience store
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Shortpedia
दिसंबर 22 से बेंगलुरु में होगी प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की शुरुआत
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का आठवां सीजन दिसंबर 22 से बेंगलुरु में शुरू होगा। COVID-19 महामारी के कारण इसे बिना दर्शकों के आयोजित किया जाएगा। सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगस्त 29-31 को मुंबई में आयोजित हुई थी। इसके आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने कहा कि खिलाड़ियों और सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस साल लीग का आयोजन पारंपरिक कारवां प्रारूप से हटकर बेंगलुरु में एक ही स्थान पर दर्शकों के बिना किया जाएगा।
Tags: pkl pro kabaddi league, season-8, bengaluru
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो :wiki quote
बेंगलुरु से सामने आई दिल दहलाने वाली घटना, एक घर से मिले 5 शव
बेंगलुरु से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक घर में 5 शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं आशंका जताई जा रही है कि पांचो ने आत्महत्या की है। बता दें, शव के साथ घर में 5 दिनों से रह रही नाबालिग बच्ची को पुलिस ने घर से बाहर निकाल लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में तफ्तीश कर रही है, उसके बाद ही पूरे घटना क्रम से पर्दा उठ पाएगा की यह हत्या है या आत्महत्या।
Tags: bengaluru, Crime, suicide or murder
Courtesy: Aaj tak
फोटो: The Quint
सड़क दुर्घटना में विधायक के बहू-बेटे समेत सात की मौत: बेंगलुरू
बेंगलुरू के कोरमंगला इलाके में अगस्त 30 को एक सड़क दुर्घटना में विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहु समेत सात लोगों की मौत हो गई। अगस्त 30 को दोपहर करीब 2:30 बजे वाई प्रकाश के बेटे और बहू की गाड़ी स्ट्रीट लाइट से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। विधायक वाई प्रकाश ने खुद अपने बेटे और बहू की मौत की पुष्टि की है।
Tags: Road accident, politics, National, bengaluru
Courtesy: Hindustan News
फोटोः The Times of India
पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने की पहल: बेंगलुरु
बेंगलुरु की कुछ कंपनियों ने बहुत ही कम खर्च में पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने की शुरुआत की है। इसमें पहली कंपनी बेंगलुरु की Bounce है, यह एक स्टार्टअप कंपनी है, जो राइड शेयरिंग की सेवाएं देती है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोटर और एक बैटरी लगाकर पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल देती है। इसके लिए केवल 20 हजार रुपये देने पड़ते हैं। अभी तक 1000 से ज्यादा पुराने स्कूटर्स को बदला जा चुका हैं।
Tags: bengaluru, Electric Scooter, Bounce compney
Courtesy: ZEE News
फोटो: Spectrum
बेंगलुरु: आसमान में दिखा सूरज का दुर्लभ 'प्रभा मंडल'
बेंगलुरु में आसमान में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। मई 24 की सुबह लोगों ने सूरज के चारों ओर एक गोलाकार प्रभा मंडल देखा। बहुत से लोगों ने इस दुर्लभ दृश्य को देखा और इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद की। बेंगलुरु की संयुक्ता होर्नाड नाम की युवती ने इन तस्वीरों को ट्वीट कर कहा, “इंद्रधनुष रंग में सूरज के चारों तरफ प्रभामंडल। आप चाहे इस जादू कहें, लेकिन यह सच है।”
Tags: bengaluru, sky, sun halo, viral news
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Dreamstimes.com
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में बेंगलुरु और शिमला को प्राप्त हुआ पहला स्थान
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और नगर पालिका कार्य निष्पादन सूचकांक (एमपीआई) 2020 की अंतिम रैंकिंग की पहली श्रेणी में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में बेंगलुरु को पहला स्थान प्राप्त हुआ वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों के दूसरी श्रेणी में शिमला को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं श्रीनगर और मुजफ्फरपुर का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा। एमपीआई द्वारा 111 नगरपालिकाओं की पाँच वर्टिकलों (सेवाएँ, वित्त, नीति, प्रौद्योगिकी और शासन) में जीवन की गुणवत्ता… read-more
Tags: Ease of Living Index, Shimla, bengaluru, Urbanisation
Courtesy: DOWNTOEARTH NEWS