Naftali Bennett

फोटो: The Siasat Daily

इजराइल: नेतन्याहू का शासन खत्म, नए प्रधानमंत्री बने नफ़्ताली बेनेट

पिछले 12 वर्षों से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का शासन अब खत्म हो गया। इजराइल की संसद 'नेसेट' में 13 जून को नफ़्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली इस दौरान नेसेट में जमकर हंगामा भी हुआ। नफ़्ताली बेनेट ने आठ छोटे छोटे दलों के समर्थन से अपनी सरकार बना ली है। बेंजामिन नेतन्यायहू अब नेसेट में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर बैठेंगे।

सोम, 14 जून 2021 - 11:02 AM / by अमन शुक्ला

Tags: benjamin netanyahu, Naftali Bennett, Israel, World

Courtesy: Aaj Tak

New prime minister of Israel

फ़ोटो: Aajtak

इज़राइल के नए पीएम बनेंगे नेफ्टाली बेनेट, 2023 तक संभालेंगे कार्यभार

इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध थमने के बाद अब इज़राइल में सियासी घमासान शुरू हो गया है। इज़राइल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जून 2 को इज़राइली संसद में बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही विपक्ष के नेता येर लेपिड ने राष्ट्रपति रिवलिन से कहा, हम नई सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अब इज़राइल के नए प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट होंगे। बेनेट 2023 तक प्रधानमंत्री के पद पर काबिज़ रहेंगे। 

गुरु, 03 जून 2021 - 04:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Israel, benjamin netanyahu, politics, parliament

Courtesy: Aajtak News

Israel Attack

फोटो: The Economic Times

इजराइल ने हमास पर किया राॅकेट से हमला, 9 बच्चे और 24 फिलिस्तीनी ने गंवाई जान

इजराइल द्वारा गाजा की ओर हमला कर चरमपंथियों को निशाना बनाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 9 बच्चों के अलावा 24 फिलिस्तीनी के मरने की पुष्टि की है। दूसरी ओर गाजा के चरमपंथियों ने 200 राॅकेट दागे है, जिसमें इजराइल के 6 आम नागरिकों की मौत हो गई है। इस धमाके से 24 घंटों में 700 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से मई 11 को इसकी चेतावनी दी गयी थी।

बुध, 12 मई 2021 - 08:54 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Israel, Gaza Strip, benjamin netanyahu, Rocket

Courtesy: News 18

Benjamin Netanyahu

फोटो: BBC.com

इजराइल में शुरू हुआ covid-19 का टीकाकरण, प्रधानमंत्री नेतन्याहू बने वैक्सीन लगवाने वाले पहले नागरिक

इजराइल में भी अब टीकाकरण शुरू हो गया है, और यहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। दिसंबर 19 को एक लाइव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाई, और कहा की ''यह इजरायल के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है, इस महीने के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध हो जायेंगी।'' प्रधानमंत्री ने बताया की, वह सबसे पहले खुद वैक्सीन लगवाकर अपने देश वासियों के लिए एक उदाहरण प्रकट करना चाहते थे।

रवि, 20 दिसम्बर 2020 - 02:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Israel, Covid Vaccine, Pfizer-BioNTech Vaccine, benjamin netanyahu

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR