फ़ोटो: Motorbeam
सुजुकी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग कटाना बाइक का टीजर किया जारी
सुजुकी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग कटाना बाइक का टीजर वीडियो जारी करते हुए भारत में इस बाइक के जल्द लॉन्च होने की जानकारी दी है। ऑटो एक्सपो में देखें गए मॉडल के मुताबिक सुजुकी कताना 999cc के इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 150bhp की पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी कताना को भारतीय बाजार में 14 से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: Suzuki, Katana, Auto Expo, भारतीय बाजार
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: TCL
TCL ने भारतीय बाजार में लॉन्च की एक साथ तीन नई टीवी सीरीज
TCL ने भारतीय बाजार में एक साथ तीन नई टीवी सीरीज लॉन्च की है। इसमें टीसीएस C835 सीरीज, टीसीएल C635, टीसीएल P735 4K टीवी शामिल हैं। टीसीएल सी835 में डॉल्बी विजन आईक्यू, डॉल्बी एटमॉस, एचडीआर 10+, एमईएमसी, एचडीएमआई 02.1 का सपोर्ट मिलेगा। टीसीएल C635 में एचडीआर 10+ का सपोर्ट है। वहीं टीसीएल P735 में वाइड कलर गैमट, 4K एचडीआर, और एमईएमसी के साथ डॉल्बी विजन मिलता है।
Tags: TCL, भारतीय बाजार, Tv series, Support
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: TOI
वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के बाद भारत में भी तेलों के घटने लगे दाम
वैश्विक बाजारों में खाने में इस्तेमाल होने वाले तेलों की कीमतों के नीचे आने का असर अब भारत में भी होने लगा है। कई ब्रांड्स खाने के तेलों जैसे कि सूरजमुखी, सोयाबीन, सरसों का तेल और पॉम ऑयल के दाम पर 10-15 रुपये तक कम हो रहे हैं। सूरजमुखी तेल 3 रुपये सस्ता सूरजमुखी तेल की कीमत 193 रुपये से घटकर 190 रुपये पर आ गई है। पाम तेल का भाव 156 से घटकर 152 रुपये पर आ गया है।
Tags: World Market, भारतीय बाजार, Edible oil, Palm Oil
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Car Blog India
हुंडई ने भारत में लॉन्च की 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई ने जून 16 को भारत में 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट का अनावरण किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 7 लाख रुपए से ज़्यादा हो सकती है। इसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट सेटिंग्स के विकल्पों के साथ ड्राइव मोड चयनकर्ता भी शामिल है। यह तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों के साथ पांच अलग-अलग मॉडल पेश करता है: 1.0L टर्बो-पेट्रोल, 1.2L NA पेट्रोल, और 1.5L डीजल। Hyundai Venue सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगी।
Tags: 2022 Hyundai Venue Facelift, भारतीय बाजार, Launch
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: 91Wheels
Yamaha भारतीय बाजार में जल्द लांच करेगी सिग्नस डीलक्स स्कूटर
यामाहा ने चीन के मार्केट में नए सिग्नस डीलक्स एडिशन स्कूटर को पेश कर दिया है। स्कूटर का लेटेस्ट वर्जन कंपनी के स्टैंडर्ड सिग्ना जीटी 125 का कुछ अलग और बदला हुआ रूप है। यामाहा ने इसे ताजा लुक देने के लिए बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव दिए हैं। कंपनी इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी। यामाहा ने नए स्कूटर को 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 8 हॉर्सपावर और 9.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tags: Yamaha, Scooter, Signus, भारतीय बाजार
Courtesy: News18
फोटो: Jagran
मारुति जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी पहले से ज्यादा पावरफुल 'Maruti Swift' कार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में अपनी 'मारुति स्विफ्ट' के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस कार को इसी महीने के अंत तक बाजार में उतार सकती है। नई 'Maruti Swift' में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता के 4 सिलिंडर युक्त K12N डुअलजेट इंजन का प्रयोग करेगी। ये इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tags: Maruti Swift, Maruti Suzuki, भारतीय बाजार, Car
Courtesy: Jagran News