फोटो: India TV News
कोविड -19: भारत बायोटेक द्वारा भारत के पहले इंट्रानैसल वैक्सीन को मिली DCGI की मंजूरी
भारत बायोटेक को आज इंट्रानैसल कोविड -19 वैक्सीन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिल गई। यह COVID-19 के लिए भारत का पहला नाक का टीका होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए एक 'बड़ा बढ़ावा' करार दिया। उन्होंने कहा, "यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। … read-more
Tags: Covid-19, Intranasal vaccine, Bharat biotech, DCGI, approval
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Enavbharat
भारत बायोटेक ने पूरा किया भारत के पहले इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण
भारत की अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने अगस्त 15 को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने कोविड -19 इंट्रानैसल वैक्सीन (बीबीवी 154) के लिए अपना चरण 3 नैदानिक परीक्षण पूरा कर लिया है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज़ के रूप में किया जायेगा। प्री-क्लीनिकल टॉक्सिसिटी स्टडीज में वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित, इम्युनोजेनिक और अच्छी तरह से काम करने योग्य पाया… read-more
Tags: Coronavirus, Bharat biotech, Intranasal vaccine, trial completed
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Jagran Images
पूरा हुआ भारत बायोटेक के COVID-19 नेसल वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण
COVID-19 नेसल वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल परीक्षण पूरे हो चुके हैं और भारत बायोटेक अगले महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के साथ अपना डेटा जमा करेगा। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने कहा, "हमने अभी एक नैदानिक परीक्षण पूरा किया है। अगले महीने, हम नियामक एजेंसी को डेटा जमा करेंगे। इसे लॉन्च करने की अनुमति दे दी गई है और यह दुनिया का पहला नैदानिक रूप से सिद्ध नाक COVID-19 वैक्सीन होगा।"
Tags: Bharat biotech, Covid-19, Nasal Vaccine, phase iii, trials
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV News
2-18 वर्ष आयु वर्ग में कोवैक्सिन सुरक्षित, अच्छी तरह सहनशील: भारत बायोटेक
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा, उसका COVID-19 वैक्सीन कोवैक्सिन चरण II / III अध्ययन में बाल चिकित्सा विषयों में सुरक्षित, अच्छी तरह से सहन करने योग्य और अत्यधिक इम्युनोजेनिक साबित हुआ है। जून 2021 से सितंबर 2021 के बीच बाल चिकित्सा आबादी में किए गए नैदानिक परीक्षण ने सुरक्षा, कम प्रतिक्रियात्मक और मजबूत इम्युनोजेनेसिटी दिखाई है। भारत में बच्चों को प्रदान की जाने वाली 50 मिलियन से अधिक के आंकड़ों के आधार पर कोवैक्सिन एक सुरक्षित… read-more
Tags: Covaxin, safe, 2-18 years age group, Bharat biotech
Courtesy: Asianet News
फोटो: India.com
जर्मनी ने जून 1 से दी WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक के COVID वैक्सीन Covaxin को मान्यता
जर्मनी ने जून 1 से WHO-सूचीबद्ध भारत बायोटेक की Covaxin को मान्यता दी है। WHO द्वारा साल 2021 में COVAXIN के लिए एक आपातकालीन उपयोग सूची जारी की गयी थी, जिसमें SARS-CoV-2 की वजह से होने वाले COVID-19 से बचाव के लिए मान्य टीकों के बढ़ते पोर्टफोलियो को जोड़ा गया। जर्मनी और भूटान में राजदूत लिंडनर ने ट्विट किया, जर्मनी की सरकार ने 1 जून से डब्ल्यूएचओ की तरफ से सूचीबद्ध की गई COVAXIN को मान्यता… read-more
Tags: Covaxin, recognized, Germany, Bharat biotech, Coronavirus Vaccine, WHO
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Indiatoday
अमेरिका में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर लगी रोक हटी
अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक की साझेदार ओकुजेन इंक ने जानकारी दी है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल पर लगी रोक हटा दी है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए ओकुजेन इंक के सीईओ और सह-संस्थापक डॉ शंकर मुसुनुरी ने कहा है कि हम काफी खुश हैं कि अब हम कोवैक्सीन के लिए अपने क्लिनिकल ट्रायल पर आगे बढ़ सकते हैं।
Tags: Bharat biotech, clinical trial, America
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Dainik Bhasker
भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन का उत्पादन धीमा किया, जारी किया बयान
भारत निर्मित कोवैक्सिन के निर्माता हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने अस्थायी रूप से उत्पादन धीमा करने की घोषणा की है। अप्रैल 1 को, फार्मा कंपनी ने कहा, "आने वाली अवधि के लिए, कंपनी लंबित सुविधा रखरखाव, प्रक्रिया और सुविधा अनुकूलन गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी"। यह निर्णय हाल ही में डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन उपयोग सूची निरीक्षण के बाद आया है, जिसमें अनुकूलन गतिविधियों की आवश्यकता पर जोर दिया गया था। कंपनियों ने कोवैक्सिन के उन्नत उन्नयन पर काम… read-more
Tags: Covid-19 Vaccine, Bharat biotech, Covaxin
Courtesy: The Health Site
फोटो: Telangana Today
टीबी की बीमारी के खिलाफ टीका बनाने की तैयारी कर रहा है भारत बायोटेक
भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एला ने कहा है कि, वह 2025 तक टीबी को खत्म करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे को पूरा करने के लिए एक वैक्सीन तैयार करने को लेकर काम कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी को टीबी खत्म करने के लिए 2025 का एजेंडा मिला है। कृष्णा एला ने कहा, "हमारे पास तकनीक नहीं है इसलिए हम किसी के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इस मामले पर हम जल्द ही घोषणा करेंगे।
Tags: Bharat biotech, vaccine, Tuberculosis, PM Modi
Courtesy: Navbharattimes
फोटो: DNA India
विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्रुप ने कोवैक्सीन को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जल्द ही भारत बायोटेक की कोविड 19 वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है। संगठन के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है। संगठन का ये फैसला फाइनल रिस्क बेनिफिट फॉर ग्लोबल यूज के बाद आया है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की शेल्फ लाइफ को 12 महीने तक बढ़ाने की मंजूरी सीडीएससीओ द्वारा दी गई है।
Tags: Covaxin, Bharat biotech, World Health Organisation, WHO
Courtesy: Zee News
फोटो: Shortpedia
भारत बायोटेक ने पूरा किया बच्चों के लिए COVAXIN का दूसरा तीसरा चरण
भारत बायोटेक ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीन, COVAXIN के दूसरे तीसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने बताया है कि अगले सप्ताह तक भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, DCGI को डेटा जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में COVAXIN का उत्पादन सितंबर में 35 मिलियन के मुकाबले 55 मिलियन खुराक को छू लेगा।
Tags: Covid-19, Covaxin, Bharat biotech
Courtesy: Live Hindustan