LPG Cylinder

फोटो: DNA India

घर के नजदीक दूसरी कंपनी की गैस एजेंसी से भी बुक हो पाएगा एलपीजी सिलेंडर

सरकार के निर्देशों के अनुसार देश की बड़ी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर उपभोक्ताओं के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है। इसके तहत एक उपभोक्ता अपने एलपीजी सिलेंडर को दूसरी कंपनी की एजेंसी से रिफिल करा पाएंगे। उपभोक्ता के घर के नजदीक अगर दूसरी गैस एजेंसी हो तो भी उससे सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इस फैसले से गैस सिलेंडर लेने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।

गुरु, 27 मई 2021 - 04:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: LPG cylinders, INDIAN OIL CORPORATION, Bharat Petroleum, New Policy

Courtesy: ZeeNews

Bpcl

फ़ोटो: Business today

भारत पेट्रोलियम असम की नुमलीगढ़ रिफाइनरी में बेच रही अपनी पूरी हिस्सेदारी, निजीकरण का रास्ता साफ

पेट्रोलियम की सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अब निजीकरण की ओर बढ़ रही है। दरअसल बीपीसीएल ने जानकारी दी है की वो असम की नुमलीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है, जिसके बाद निजीकरण की राह आसान हो जाएगी। बता दें कि बीपीसीएल में फिलहाल नुमालीगढ़ रिफाइनरी की 61.65% हिस्सेदारी है। ऑयल इंडिया लिमिटेड एवं इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के कंपनी समूह को बेचने के बाद दोनों कंपिनयों की हिस्सेदारी 49% हो जाएगी। साथ ही असम सरकार भी… read-more

बुध, 03 मार्च 2021 - 08:56 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Assam, Bharat Petroleum, refinert, Privatisation

Courtesy: Aajtak