फोटो: The Indian Express
किसानों ने स्थगित किया संसद तक होने वाला ट्रैक्टर मार्च
किसानों ने कृषि बिल के विरोध में निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च को रद्द कर दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवंबर 29 को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था जिसे नवंबर 27 को हुई बैठक के बाद रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली में किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने दी है। इससे आगे की रणनीति तय करने के लिए दिसंबर चार को भी बैठक की जाएगी।
Tags: Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union, kisan bill
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
शीतकालीन सत्र के दौरान निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर कल फैसला लेंगे किसान संगठन
संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की थी कि कृषि कानूनों के विरोध में जारी प्रदर्शन के एक वर्ष पूर्ण होने पर नवंबर 29 से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में संसद तक दैनिक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इस मुद्दे पर सिंघु बॉर्डर पर नवंबर 21 को किसान संगठनों की होने वाली संयुक्त बैठक में फैसला किया जाएगा। संगठनों का कहना है कि सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद इसे प्रभाव में आने की प्रतीक्षा है।
Tags: Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union, Samyukta Kisan Morcha, Farmer's Bill
Courtesy: PTI
फोटो: India Today
किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिया अल्टिमेटम
कृषि कानूनों के विरोध में कई राज्यों के किसान दिल्ली की बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि उनके पास नवंबर 26 तक का समय है। उसके बाद नवंबर 27 से देशभर के किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान आंदोलन स्थलों पर पहुंचकर अपना डेरा जमाएंगे। कृषि कानून के विरोध में किसान एक साल से बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है।
Tags: Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union, Farmers Protest
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Getty images
किसान आंदोलन: फरवरी 23 को पगड़ी संभाल दिवस व फरवरी 28 को दमन विरोध दिवस मनाएंगे किसान
किसान आंदोलन को नया मोड़ देते हुए किसान संगठनों ने फैसला किया है कि वे फरवरी 23 के दिन पगड़ी संभाल दिवस व फरवरी 28 को दमन विरोधी दिवस मनाएंगे। जानकारी यह है कि अजीत सिंह और स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में पगड़ी संभाल दिवस मनाया जाएगा। वहीं, दमन विरोधी दिवस के दिन कृषि कानूनों के विरोध में सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही आंदोलन के आगे की रणनीति फरवरी 28 की बैठक के बाद ली जाएगी।
Tags: Kisan Andolan, krishi kanoon, Bharatiya Kisan Union
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Ndtv.com
शहादत दिवस को किसान संगठन निकालेंगे कैंडल मार्च, 18 फरवरी को होगा रेल रोको अभियान
किसान आंदोलन को नई रूपरेखा देने फरवरी 10 के दिन बुलाई गई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कुछ नए फैसले लिए गए हैं। किसान संगठनों से फैसला किया है कि 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में 14 फरवरी को देश भर में कैंडल मार्च निकालेंगे। आंदोलन की ताकत और बढ़ाने के लिए फरवरी 18 के दिन किसान देश भर में रेल रोको अभियान को भी अंजाम देंगे। बता दें कि रेल रोको अभियान से पूर्व किसान भारत बंद करने जैसे हथकंडे अपना चुके हैं।
Tags: Kisan Andolan, rakesh tikait, Bharatiya Kisan Union, february 18
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Getty Images
महापंचायत में गरज़े जयंत सिंह चौधरी, किसानों को गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठ कर आंदोलन करने को कहा
राकेश टिकैत के समर्थन व किसान आंदोलन की आगे की रणनीति बनाने को लेकर मुज्जफरनगर में हुई महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी ने भी हुंकार भरी है। किसानों को भारी संख्या में गाज़ीपुर बॉर्डर जाने की हिदायत देते हुए चौधरी ने कहा कि जो किसान गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर में जहां पर भी बैठ सकता है बैठ जाए और आंदोलन करें। इसके साथ ही चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा नेताओं का हुक्का पानी बन्द करना पड़ेगा।
Tags: Jayant chaudhary, Bharatiya Kisan Union, Kisan Andolan, mahapanchayat
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
सरकार से वार्ता के लिए भारतीय किसान यूनियन ने भरी हामी, कहा- मांगों में बदलाव नहीं
दिसम्बर 30 को सरकार व किसान संगठनों के बीच होने वाली वार्ता में भारतीय किसान यूनियन (डोबा) शामिल होने होने को तैयार है। संगठन के महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने कहा- "हम 30 दिसंबर को होने वाली बैठक में भाग लेंगे और एक बार फिर नए कृषि कानूनों के बारे में अपनी मांगों को सामने रखेंगे। हम एक बार फिर सरकार से सभी 3 नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करेंगे अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।" बता दें कि दिसम्बर 30 को 7वें दौर की वार्ता होनी है।
Tags: Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union, Modi Government
Courtesy: Aajtak news