फोटो: India TV News
भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स केस: कोर्ट ने खारिज की NCB की जमानत रद्द करने की याचिका
मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस एक्ट कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की ड्रग मामले में जमानत रद्द करने की मांग की गई थी। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने योग्यता की कमी के लिए पिछले सप्ताह याचिका खारिज कर दी, लेकिन विस्तृत आदेश जून 6 को उपलब्ध हो गया।
Tags: bharti singh, haarsh limbachiyaa, drugs case, court rejects, NCB, Bail
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Indian Express
'द कपिल शर्मा शो' में नजर नहीं आएंगी कॉमेडियन भारती सिंह
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन से पहले फैंस को बड़ा धक्का लगा है। अब कॉमेडियन भारती सिंह ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। भारती सिंह ने कहा है कि वो शो के हर एपिसोड में नजर नहीं आएंगी। दरअसल भारती 'सा रे गा मा पा' शो की शूटिंग में व्यस्त रहेंगी, इसलिए वो हर शो में नजर नहीं आएंगी। इसके पीछे मुख्य कारण है कि दोनों शो की शूटिंग का समय क्लैश हो सकता है।
Tags: comedy show, bharti singh, Kapil Sharma Show, Comedian
Courtesy: Zee News
फोटो: Stars Blog
भारती सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जोक मारना पड़ा भारी
कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। दाढ़ी मूछों पर दिए बयान के बाद SGPC ने सिख समुदाय ही भावनाओं को आहत करने के आरोप में ये एफआईआर दर्ज कराई है। अमृतसर में कई सिखों ने भारती सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। हालांकि मामले को बढ़ता देख भारती ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी थी, मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
Tags: bharti singh, sikh community, FIR
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Hindustan times
धूमधाम से हुआ बच्चे का स्वागत, भारती सिंह ने शेयर किया वीडियो
कॉमेडियन भारती सिंह ने अप्रैल 3 के दिन लड़के को जन्म दिया है जिसके बाद उनका अपने घर पर जोरदार धूमधाम से स्वागत किया गया है। अस्पताल में बच्चे के जन्म से लेकर घर तक का व्लॉग वीडियो भारती ने शेयर किया है जिसमें वो ये कहते हुए दिख रही है कि हमें बेबी गर्ल चाहिए थी लेकिन जो भी आया हमने उसका वेलकम किया है। बता दें की भारती का यह व्लॉग वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Tags: bharti singh, Newborn, vlog, Hospitals
Courtesy: Live hindustan
फोटो: DANIK TRIBUNE
हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने मनाई अपनी शादी की तीसरी सालगिरह
कुछ दिनों पहले ही कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स केस में घर से गांजा बरामद होने के कारण अरेस्ट किया। वैसे अब इन दोनों को कोर्ट की तरफ से सशर्त जमानत मिल चुकी है। इसी बीच दिसंबर 3 को भारती और हर्ष ने अपनी शादी की तीसरी वर्षगांठ सेलिब्रेट की। इस मौके पर इन दोनों ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज़ में एक दूसरे को विश किया। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक किस करते हुए वीडियो बहुत धमाल मचा रहा है।
Tags: bharti singh, NCB, Drugs
Courtesy: panjab kesari
फोटो: google
भारती को मिलना चाहिए दूसरा मौका - कृष्णा अभिषेक
एसएसआर मामले में बॉलीवुड पर एनसीबी के काले बादल छाए हुए है, कई फिल्मी सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में गिरफ्तार हुई कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के स्पोर्ट में कृष्णा ने आवाज़ उठाई है। कृष्णा ने कहा कि भारती को दूसरा मौका मिलना चाहिए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले के कारण चैनल ने भारती सिंह से ' द कपिल शर्मा शो ' वापस लेने का निर्णय लिया है। वैसे अभी तक आफिशियलि रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
Tags: bharti singh, Bollywood, NCB, Drugs
Courtesy: Aajtak news
फोटो: google
भारती को ड्रग्स पहुंचाने वाला शख्स हिरासत में
अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती पर एनसीबी के बादल छाए हुए हैं। नवंबर 25 की रात को एनसीबी ने इस मामले में ड्रग सप्लाई करने वाले शख्स को भी अरेस्ट कर लिया है। यह ड्रग पैडलर भारती और बॉलीवुड के अन्य लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करता था। इस ड्रग सप्लायर का नाम सुनील गवाई है और इसे मुंबई के बांद्रा कोर्ट जंक्शन से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1.250 किलो ड्रग्स भी बरामद हुए हैं।
Tags: Bollywood, narcotics, Narcotics Control Bureau, bharti singh
Courtesy: Aajtak news
फोटो: India.com
ड्रग्स मामले में 4 दिसंबर तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे भारती और हर्ष
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में भारती सिंह और उनके पति को हिरासत में ले लिया है। भारती और हर्ष की मेडिकल जांच के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने भारती और हर्ष को दिसंबर 4 तक पुलिस की हिरासत में रहने का आदेश दिया है। भारती और हर्ष के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ मात्रा में गांजा बरामद हुआ था। भारती और हर्ष द्वारा घर में गांजा रखने की बात को स्वीकार करने पर भारती और उनके पति को अरेस्ट कर लिया गया था।
Tags: bharti singh, Drugs, NCB
Courtesy: panjab kesari
फोटो: WIKI BIO
बॉलीवुड ड्रग्स केस में शामिल हुआ कॉमेडियन भारती सिंह का नाम
ड्रग्स केस में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम सुनने को मिल रहे हैं। अब इसी कड़ी में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने स्टैंडप कॉमेडियन भारती सिंह के मुंबई में मौजूद घर पर छापा मारा है। भारती सिंह के घर से एनसीबी ने गांजा बरामद किया है। आजकल एनसीबी के राडार में अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा इलाके शामिल है, और वो वहां लगातार रेड मार रही है।
Tags: NCB, bharti singh, Drugs
Courtesy: DAILYHUNT