Bhavina Patel

फोटो: Indiatimes.com

भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक में जीता सिल्वर मेडल

भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक के टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि भाविना को फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर एक चीन की पैडलर के हाथों 7-11, 5-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा। भाविना पटेल का यह पहला पैरालंपिक इवेंट है। भाविना पटेल ने इससे पहले अपने शानदार खेल द्वारा वर्ल्ड नंबर 2 और वर्ल्ड नंबर 3 को अपने पिछले मुकाबलों में पटखनी दी थी। 

रवि, 29 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Tokyo paralympics, bhavina patel, Silver Medal, Table Tennis

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Bhavina Patel

फोटो: Scroll.in

टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं भारत की भाविना पटेल

भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक के फाइनल में जगह बना ली है। भाविना पटेल ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की पैडलर झांग मियाओ को  7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से मात दी। भाविना टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। भाविना पटेल टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने से मात्र एक कदम दूर हैं। फिलहाल भाविना पटेल ने भारत के लिए रजत पदक पक्का कर लिया है। 

शनि, 28 अगस्त 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: Tokyo paralympics, bhavina patel, Table Tennis, Finals

Courtesy: TV9 Bharatavarsh

Bhavina Patel

फोटो: The Hindu

टोक्यो पैरालंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भाविनाबेन पटेल

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविच पेरिच को आसानी से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पहला पदक भी सुनिश्चित कर लिया। भाविनाबेन पटेल ने मात्र 18 मिनट में मुकाबले को जीत लिया। अब अगस्त 28 सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की झेंग मियाओ से होगा। 

शुक्र, 27 अगस्त 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: bhavina patel, Tokyo paralympics, Table Tennis, sports

Courtesy: News 18 Hindi

Bhavina Patel

फोटोः Twitter

टोक्यो पैरालंपिक: भारत की भविना पटेल ने ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को हराया

भारत की भविना पटेल ने अगस्त 26 को टोक्यो पैरालंपिक में महिला सिंगल्स के टेबल टेनिस ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी मेगन शैकलटन को हराकर शानदार जीत दर्ज की। भविना पटेल ने इस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शैकलटन को 3-1 के से हराया। भविना ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा और विरोधी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। 

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Tokyo paralympics, bhavina patel, Table Tennis, India

Courtesy: prabhatkhabar