Rain water harvesting system

फोटो: India Water Portal.org

‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम’ के जरिये हर साल बचा रहें 25 लाख लीटर बारिश का पानी

हरियाणा के 32 वर्षीय सरपंच सत्यदेव गौतम ने भिडूकी ग्राम पंचायत में चार अलग-अलग स्थानों पर ‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम' बनाकर एक नया मिसाल कायम की है। इस सिस्टम से हर साल 25 लाख लीटर बारिश के पानी की बचत होने के साथ ही लगभग 18 हजार की आबादी वाले इस गाँव में अब लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पहल की सराहना की है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 07:41 PM / by Shruti

Tags: Haryana, Bhiduki Panchayat, rain water, harvesting, PM Modi