Natural Disaster

फोटो: Punjab Kesari

भीलवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 450 एलपीजी से भरे ट्रकों में हुआ विस्फोट

राजस्थान के भीलवाड़ा से गुजरने वाले जयपुर-कोटा हाईवे पर मार्च 23 की रात आकाशीय बिजली गिरने से 450 एलपीजी से भरे ट्रकों में करीब ढाई घंटे तक विस्फोट होता रहा। इस हादसे से NH-52 को 17 घंटे तक बंद रखा गया है। दमकल कर्मियों के अनुसार विस्फोट के साथ सिलेंडर उछलकर करीब एक किलोमीटर दूर तक गिर रहे थे। हादसे के बाद से इसके आसपास के क्षेत्रों से सिलेंडरों के टुकड़े इकट्‌ठा किये जा रहे है। वहीं ट्रक डाइवर और खलासी का पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: Natural Disasters, LPG cylinder blast, Rajasthan, Bhilwara Highway

Courtesy: Bhaskar News