फोटो: The Times of India
कार्तिक आर्यन को भूषण कुमार ने बताया सच्चा एंटरटेनर
कार्तिक आर्यन और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार फिर से फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। कार्तिक को लेकर भूषण कुमार ने कहा कि वो एक सच्चे एंटरटेनर हैं। वो मेहनती अभिनेता है, जो फिल्म की मेकिंग, प्रमोशन और पोस्ट रिलीज तक हर इवेंट में शामिल होते है। हर फिल्म के लिए कार्तिक पूर्ण रूप से समर्पित रहता है। बता दें कि कार्तिक अब शहजादा में नजर आने वाले है, जिसकी शूटिंग की जा रही है।
Tags: T series, Bhushan Kumar, Karthik Aryan, bhool Bhulaiyaa 2
Courtesy: NDTV News
फोटो: NDTV
सामने आया आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एक्शन हीरो' का फर्स्ट लुक
बॉलीवुड के शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। आयुष्मान खुराना बहुत जल्द एक्शन हीरो नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इसकी जानकारी आयुष्मान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर दी है। एक्शन हीरो फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं। इसे आंनद एल राय और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस किया हैं। हालांकि अभी इसकी रिलीज़ डेट के… read-more
Tags: Ayushman Khurrana, film action hero, Bhushan Kumar, Aanand L Rai
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The Print
भूषण कुमार रेप केस में नया मोड, टी सीरीज ने आरोप को बताया साजिश
टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार के मामले में नया मोड़ आ गया है। टी सीरीज ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि, डीएन नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। इस रिकॉर्डिंग के जरिए साफ हो सकता है कि महिला ने बड़ी रकम की वसूली में नाकाम रहने के कारण ये कदम उठाया है। कंपनी के मुताबिक महिला टी सीरिज में नौकरी कर चुकी है।
Tags: T series, Bhushan Kumar, Bollywood, Music industry
Courtesy: Amarujala News
फोटो: ABP Live
टी-सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर लगा रेप का आरोप
टी-सीरीज कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने 30 साल की लड़की को टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट में काम करने का लालच देकर रेप किया। मुंबई के डीएन नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस घटना को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया। पीड़िता के अनुसार उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका रेप किया गया।
Tags: Bhushan Kumar, T-Series, rape
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Zee News
कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाएंगे भूषण कुमार
फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने दिवंगत डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने का ऐलान किया है। जुलाई 3 को सरोज खान के निधन को एक साल पूरा हो गया। सरोज खान अपने चार दशक के लंबे करियर में 3500 से ज्यादा गानों में नृत्य निर्देशन कर चुकी हैं। सरोज खान को तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। सरोज खान की बेटी सुकैना खान और बेटे राजू खान ने फिल्म को समर्थन दिया है।
Tags: Saroj khan, Bhushan Kumar, biopic, Entertainment
Courtesy: India TV
फ़ोटो: DNA
भूषण कुमार ने की स्टार डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने की घोषणा
मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान की बायोपिक बनाने के लिए निर्देशक भूषण कुमार ने ऐलान कर दिया है। जिसमें उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं को भी छुआ जा सकता है। पिछले साल 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने से सरोज खान का निधन हो गया था। सरोज खान के इशारों पर हिंदी सिनेमा के बहुत से दिग्गज कलाकार थिरके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, श्रीदेवी जैसे कई सितारे शामिल रहे।
Tags: Saroj khan, Bhushan Kumar, T series, biopic
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: E TIMES
बहुत जल्द आने वाली है अजय देवगन की आगामी फिल्म रेड-2
साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फ़िल्म रेड की सफ़लता के बाद अब निर्माता बहुत जल्द फिल्म का दूसरा भाग बनाने वाले हैं। रेड 2 की भी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और टी-सीरिज प्रमुख भूषण कुमार साथ आएंगे । भूषण कुमार ने फिल्म रेड 2 के जल्द आने की खबर पर मुहर लगाते हुए जानकरी दी कि, “यह उनके लिए और अजय व कुमार मंगत के लिए एक बेहतरीन फ़िल्म साबित होगी”
Tags: ajay devgan, red 2, Bhushan Kumar
Courtesy: bollywood hungama