Coin

फोटो: News18

एक रुपये के सिक्के से व्यक्ति ने कमाए 10 करोड़ रुपये

भारत में अंग्रेजी हुकूमत के राज के समय के एक सिक्के की कीमत आज 10 करोड़ रुपये हो गई है। वर्ष 1885 में जारी किया गया सिक्का हाल ही में 10 करोड़ रुपये में बिका है। हाल ही में इसकी नीलामी की गई है। बता दें कि एंटिक चीजों से अगर पैसे कमाने के शौकिन है तो इस तरह की नीलामी में हिस्सा लेकर अपने बेशकिमती सामान से करोड़ों रुपये कमा सकते है।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Bidding, Bidding Parameters, ancient gold coins

Courtesy: Navbharat Times

Neeraj Chopra

फोटो: DNA India

नीलाम हो रहा है नीरज चोपड़ा का "स्वर्ण पदक" दिलाने वाला भाला

भारत को ओलंपिक खेलों में भाला फेंक में पहला स्वर्ण दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का ऐतिहासिक भाला अब नीलाम हो रहा है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई है। इसके अलावा पीएम मोदी को मिले उपहार व टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों के सामान भी नीलाम किए जा रहे है। इस नीलामी में कुल 1300 सामान है। ये नीलामी अक्टूबर 7 तक चलेगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: Neeraj Chopra, Tokyo Olympics, PM Narendra Modi, Bidding

Courtesy: R Bharat

Coal Mining

फोटो: Britannica

कोयला खदानों के लिए 20 कंपनियों ने लगाईं 34 बोलियां

कोयला मंत्रालय ने बताया कि कोयला खदान नीलामी प्रक्रिया में 19 खदानों के लिए 34 बिड मिली है। इनमें 10 पूरी तरह से खोदी गई खदानें है, जबकि 9 खदाने आंशिक रुप से खोदी गई। इनमें चार कोकिंग कोल खदान है और बाकी गैर कोकिंग खदान है। इन खदानों के लिए बिड जमा करने की आखिरी तारीख जुलाई 8 थी। ये बिड 20 कंपनियों की तरफ से भेजी गई है। सरकार ने कुल 67 कोयला खदानों के लिए बिड मंगाई थी।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Coal, Coal Ministry, Coal india, Bidding

Courtesy: India TV