फ़ोटो: Hindustan times
स्वाति मालीवाल ने की साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग, मिली रेप की धमकी
आईबी मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर बॉलीवुड निर्माता व निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग करने वाली दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मिली है और इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। मालीवाल ने रेप की धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों को पकड़ने की अपील की है।
Tags: rape threats, swati maliwal, Sajid Khan, Big Boss
Courtesy: NDTV
फोटो: News18
फरमानी नाज की आवाज का जादू अब चलेगा बिग बॉस 16 में
"हर हर शंभू" गाने की सिंगर फरमानी नाज इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस गाने का ओरिजनल वर्जन अभिलिप्सा पांडा ने गाया है। इसी बीच जानकारी है कि फरमानी को अब बिग बॉस से ऑफर मिला है। फरमानी अब सलमान खान के शो में जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अबतक उन्होंने किसी तरह का फैसला नहीं लिया है। इससे पहले फरमानी इंडियन आयडल शो में भी नजर आ चुकी है।
Tags: Salman Khan, Big Boss, Farmani Naaz
Courtesy: AajTak
फोटो: India Forums
दिल्ली में बड़े कार हादसे से बाल बाल बची बिग बॉस फेम अर्शी खान
अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी अर्शी खान नवंबर 22 को दिल्ली के मालवीय नगर में एक बड़ी दुर्घटना से बच गईं। अभिनेत्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें राजधानी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इ-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर नजर आ चुकी अर्शी का दिल्ली के शिवालिक रोड के मालवीय नगर में एक्सीडेंट हो गया। इस बात की पुष्टि अर्शी खान के परिवार ने की है।
Tags: arshi khan, Big Boss, car accident
Courtesy: Latestly News
फोटो: The Quint
एक्ट्रेस युविका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद छोड़ा, जातिसूचक शब्दों का किया था प्रयोग
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस युविका चौधरी को हरियाणा पुलिस ने अक्टूबर 18 को गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस की कुछ घंटों की पूछताछ के बााद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देकर छोड़ दिया। दरअसल कुछ समय पहले एक वीडियो में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस वीडियो को लेकर उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
Tags: yuvika choudhary, Big Boss, Haryana Police
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV
दिव्या अग्रवाल बनी बिग बॉस ओटीटी की पहली विजेता
टीवी रियालिटी शो बिग बॉस के नए प्रारूप बिग बॉस ओटीटी को दिव्या अग्रवाल के रूप में उसका पहला विजेता मिल गया है। दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख का चेक दिया गया। छः हफ्ते तक चले इस शो के फाइनल में पांच कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट और शमिता शेट्टी पहुंची। इन पांचों में दिव्या टॉप पर रहीं, जबकि निशांत भट फर्स्ट रनरअप और शमिता शेट्टी सेकंड रनरअप रहीं।
Tags: Bigg Boss OTT, Big Boss, Entertainment
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: The Indian Express
जल्द ही टीवी रियलिटी शो "द बिग पिक्चर" को होस्ट करते नज़र आएंगे रणवीर सिंह
अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बाद अब रणवीर सिंह भी अपना जलवा टीवी पर बिखेरने के लिए तैयार हैं। रणवीर सिंह अपकमिंग टीवी शो 'द बिग पिक्चर' से होस्ट के तौर पर छोटे पर्दे पर डेब्यू करेंगे। ये शो वूट पर आएगा। इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी दी गई है। आने वाले दिनों में सलमान खान का शो बिग बॉस अगस्त 8 से और अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति भी अगस्त 23 से होने… read-more
Tags: Ranveer Singh, Salman Khan, Amitabh Bachchan, Big Boss
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Iformal Newz
शहनाज गिल ने हासिल की एक और बड़ी कामयाबी
प्रसिद्ध मनोरंजन अभिनेत्री और पंजाबी गायिका शहनाज़ गिल ने बिग बॉस 13 से शानदार प्रसिद्धि हासिल की। उनका करियर ऊंचाइयों को छूने लगा। शहनाज की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी बढ़ गई है। म्यूजिक वीडियो के साथ-साथ उनके फोटोशूट भी वायरल होते रहते हैं। अब शहनाज गिल ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में भी डेब्यू कर लिया है। वह डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर शूट का हिस्सा बन गई हैं। शहनाज गिल के फोटोशूट की … read-more
Tags: shehnaz gill, Big Boss, calendar SHOOT
Courtesy: Newstrack
फोटो : Navbharat Times
बिग बॉस के इस एक्टर को नहीं मिल रहा है काम
बिग बॉस के फैन जल्लाद को तो आप जानते होंगे। जल्लाद वीकेंड का वार में सलमान खान की एक आवाज पर स्टेज पर मौजूद होते थे। जल्लाद के तौर पर मशहूर बाबा खान ने हाल ही में बताया है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में वो आर्थिक तंगी झेल रहे है। वो सलमान खान और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण अब उनके हालात ठीक नहीं है।
Tags: Salman Khan, Amitabh Bachchan, Big Boss, Coronavirus
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Pinkvilla
बिग बाॅस के इस सीजन में सेलेब्स के अलावा कॉमनर्स की होगी एंट्री: रिपोर्ट
बिग बॉस के इस सीज़न में सेलेब्स के साथ कॉमनर्स के आने की भी संभावना है। मेकर्स द्वारा प्लान किया गया है कि कॉमनर्स का भी ऑडिशन्स लेकर चयन किया जाएगा। शो के शुरू होने से पहले व्यूवर्स के द्वारा वोट करके 4-5 कॉमनर्स को सेलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरु होगी। शो अक्टूबर 2021 में शुरू हो सकता है। फ़िलहाल इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Tags: Big Boss, new season, Salman Khan, celebrity
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Cinema Express
भूमिका चावला ने अपने बिग बाॅस जाने वाली खबर को बताया फेक
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में काम कर चुकी भूमिका चावला ने उनके बिग बाॅस में जाने वाली खबर को फेक बताया है। उन्होंने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा "फेक न्यूज़. नहीं, मुझे बिग बॉस आफर नहीं हुआ है। अगर ऑफर भी होता तो मना नहीं करती। मुझे सीजन 1, 2, 3 ऑफर हुआ था लेकिन मैंने करने से इनकार कर दिया"। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है।
Tags: BHUMIKA CHAWLA, TERE NAAM, Big Boss, Fake News
Courtesy: Abp News