फोटो: The Indian Express
बिग बॉस 16 के प्रोमो में सलमान खान गब्बर सिंह बने दिखे
बिग बॉस सीजन 16 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए सीजन का नया प्रोमो जारी हुआ है। नए प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान बॉलीवुड के दिग्गज विलेन गब्बर सिंह की भूमिका में दिख रहे है। सलमान गब्बर सिंह के डायलोग भी बोल रहे है, हालांकि इसे ट्विस्ट के साथ बोला गया है। बता दें कि इस सीजन में खुद बिग ब़स भी गेम खेलेंगे और शो का हिस्सा बनेंगे।
Tags: Salman Khan, Gabbar Singh, Bigg Boss
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
बिग बॉस ओटीटी 2 करण जौहर नहीं करेंगे होस्ट
बिग बॉस ओटीटी 2 को इस बार करण जौहर ने होस्ट करने से इंकार कर दिया है। करण जौहर अपने टॉक शो कॉफी विद करण की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने करण के रिप्लेसमेंट की तैयारी कर ली है। मेकर्स ने फराह खान को बीग बॉस ओटीटी 2 के लिए अप्रोच किया है। इससे पहले सीजन में भी फराह खान शो में नियमित तौर पर आती रहती थी।
Tags: karan Johar, big boss ott, Bigg Boss, farah khan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Hindustan News Hub
बिग बॉस 2 विनर आशुतोष कौशिक ने हाईकोर्ट से मांगा "भूल जाने का अधिकार"
बिग बॉस 2 के विजेता आशुतोष कौशिक दिल्ली हाईकोर्ट में "भूल जाने का अधिकार" यानी "राइट टू बी फॉरगॉटन" देने के लिए याचिका दायर कर उनसे संबंधित वीडियो, आर्टिकल्स और पोस्ट हटाने की मांग की। उन्होंने वर्ष 2009 में शराब पीकर गाड़ी चलाने से संबंधित जानकारियों को इंटरनेट से हटाने की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल एक को होगी। बता दें कि "राइट टू बी फॉरगॉटन" को यूरोपिय संघ ने भी मान्यता दी है।
Tags: Ashutosh Kaushik, Bigg Boss, Dehli High Court
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: ZEE5
बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम डेडिकेट किया एपिसोड
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बिग बॉस के मंच से सिद्धार्थ शुक्ल को याद किया। कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए बिग बॉस के प्रोमो में सलमान सिद्धार्थ के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस का एक एपिसोड सिद्धार्थ के नाम करने की भी घोषणा की। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 का खिताब जीत चुके थे। उनके जन्मदिवस के अवसर पर सलमान के अलावा कई हस्तियों ने उन्हें याद… read-more
Tags: Bigg Boss, siddharth shukla, Salman Khan, Colors TV
Courtesy: NDTV India
फोटो: Serial Updates
अगस्त आठ होगी बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत अगस्त 8 से होने जा रही है। पहली बार बिग बॉस टेलीविजन से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा। इसे बिग बॉस ओटीटी नाम दिया है, जो छह हफ्ते चलेगा। उसके बाद टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा। ओटीटी पर इसे करण जौहर होस्ट करेंगे, लेकिन इसके टीवी पर आते ही सलमान खान इसे होस्ट करते दिखेंगे। इस बार का बिग बॉस छह महीने तक चलेगा।
Tags: Bigg Boss, voot, karan Johar, Salman Khan
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Times of India
सलमान खान ने शेयर किया बिग बॉस का पहला प्रोमो वीडियो
सलमान खान ने ईद के मौके पर बिग बॉस 15 का पहला प्रोमो शेयर कर अपने फैंस को ईदी दी है। सलमान खान प्रोमो वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि, इस बार का सीजन कुछ ऐसा होगा कि ये टीवी पर बैन ही हो जाएगा। इसके बाद एक वॉयस ओवर आता है जिसमें बताया गया है कि बिग बॉस के मजे लो पहली बार OTT पर वूट के साथ। टीवी से 6 हफ्ते पहले इसका प्रसारण OTT पर शुरू कर दिया जाएगा।
Tags: Bigg Boss, Salman Khan, OTT, voot
Courtesy: Zee News
फोटो: Pinkvilla
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा हुए गिरफ्तार
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करण मेहरा के खिलाफ उनकी पत्नी निशा रावल ने दोनों के बीच विवाद के बाद गोरेगांव में शिकायत दर्ज कराई थी। करण ने निशा से नवंबर 24, 2012 को शादी की थी। स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करण मेहरा फेमस हुए थे। इसके अलावा करण ‘नच बलिए 5’ और ‘बिग बॉस 10’ में भी नज़र आ चुके हैं।
Tags: star plus, Karan Mehra, Bigg Boss, arrested
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Hindustan Times
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने अपनी कोरोना पीड़ित माँ को लेकर शेयर किया अपना दर्द
बिगबॉस फेम जैस्मिन भसीन ने ट्वीट कर अपने फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया। साथ ही यह खुलासा किया कि जब उनकी मां कोविड 19 से संक्रमित हुई तो उनके लिए अस्पताल में बेड तलाशना भी किसी चुनौती से कम नहीं था। उनके बुजुर्ग पिता अस्पताल में बेड पाने के लिए चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने कहा, “लोग अपने करीबियों को खो रहे हैं, हम किसको दोष दें? क्या हमारा सिस्टम फेल हो गया है?”
Tags: Jasmine Bhasin, Bigg Boss, mother, Father
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Indian Express
कन्नड़ एक्ट्रेस और बिग बॉस पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने की आत्महत्या
कन्नड़ एक्ट्रेस और कन्नड़ बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली है। वह बेंगलुरु स्थित वृद्धाश्रम में रह रहीं थी, जहाँ उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। बता दें कि वह पिछले वर्ष 2020 में कई तरह की परेशानियों से गुज़र रहीं थी, जिसके बारे में उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा था कि 'वह डिप्रेशन और इस संसार को क्विट कर रही हैं'। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने फैंस को तसल्ली देते हुए कहा था कि वह बिलकुल ठीक हैं।
Tags: Bigg Boss, Kannada Actress, Bigg Boss Kannada, Jayashree Ramaiah
Courtesy: Aajtak News
फोटो: PINKVILLA
सेक्शुएलिटी पर प्रश्नचिन्ह लगने पर नाराज़ हुए प्रियांक शर्मा
बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता द्वारा किसी शख्स के साथ रिलेशनशिप में रहने की बात के खुलासे के बाद लोगों ने प्रियांक शर्मा की सेक्शुअलिटी पर प्रश्नचिन्ह लगाना शुरू कर दिया है। अब प्रियांक शर्मा ने नाराज़ होकर लोगों के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा कर लिखा है कि, 'मैंने सुना है कि वे मेरे बारे में बकवास बाते कर रहे हैं। लोग मेरे बारे में जानने के लिए काफी बेताब है। ऐसे लोगों से दूरी बना कर रखें।'
Tags: Vikas Gupta, Priyank Sharma, Bigg Boss
Courtesy: panjab kesari