फोटो: Twitter
दिल्ली सरकार ने दी राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली बाइक टैक्सियों को चेतावनी
परिवहन विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बाइक टैक्सियों को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के उल्लंघन के अंतर्गत एग्रीगेटर्स को 1 लाख रुपये के जुर्माना देना होगा। विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना के मुताबिक, पहले अपराध पर 5,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है, जबकि दूसरे अपराध पर 10,000 रुपये का जुर्माना और एक साल तक की कैद हो सकती है।
Tags: Delhi Government, Bike, Taxi, Fine
Courtesy: The Print
फोटो: Bike Dekho
होप ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो लॉन्च होने से पहले 5000 यूनिट बुक
होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक होप ऑक्सो लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू होते ही होप ऑक्सो की 5000 यूनिट बुक हो गई है और कंपनी ने इसकी बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है। इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 100 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर के बीच हो सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80-90 kmph तक हो सकती है। कंपनी उम्मीद कर रही है और वह इस साल कम से कम 50 हजार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भारत में बेचेगी।
Tags: Hop, electric, OXO, Bike
Courtesy: Jagran
फोटो: HT Auto
होंडा अपने नए स्कूटर फोर्जा 150 को अगले महीने करेगी लांच
होंडा एक नए दोपहिया वाहन पर काम कर रही है। यह एक स्पोर्टी मैक्सी-स्टाइल स्कूटर होगा, जिसे Forza नाम दिया जा सकता है। इसे 8 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। होंडा Forza 150 को 153cc इंजन से लैस किया जा सकता है, जो PCX 150 जैसे स्कूटरों पर 13.4bhp की पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, LED लाइट, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर दिया जा सकता है।
Tags: Forza, Honda, Bike, Scooter, Launch
Courtesy: News18
फोटो: Bike Dekho
Yamaha ने भारत में अपनी लोकप्रिय रही RX100 फिर से लाने के दिये संकेत
Yamaha RX100 भारत में सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक है। यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने खुलासा किया कि यामाहा ने अब तक किसी भी उत्पाद पर प्रतिष्ठित RX100 मॉनीकर का इस्तेमाल नहीं किया है क्योंकि इसे लेकर भविष्य के लिए उनकी योजना है। उनका यह बयान इशारा करता है कि RX100 वापस आ सकती है। हालांकि अगर यामाह RX100 को लाती है तो 2025 से पहले नहीं आएगी। हालांकि, कंपनी इसे 2026 के लिए प्लान कर सकती है।
Tags: Yamaha, RX100, Bike, Launch, India
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: NDTV
अल्मोड़ा से वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों पर बाघ ने किया हमला
अल्मोड़ा से वापस लौट रहे बाइक पर सवार उत्तर प्रदेश के दो युवकों पर काशीपुर-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाघ हमला कर बाइक के पीछे बैठे युवक को घसीटकर जंगल में ले गया। यूपी के जेपीनगर जिले के यह दोनो युवक अल्मोड़ा से वापस अपने घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग सहित पुलिस प्रशासन के अमले ने बाघ द्वारा जंगल में ले जाए युवक की बाबत सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
Tags: Tiger, National Park, Bike, Death
Courtesy: Hindustan
फोटो: Scroll
जून महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में ओकिनावा रही पहले स्थान पर, जाने कौन रहा टॉप 5 में
जून महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ओकिनावा पहले नंबर पर रही बीते महीने कुल 6,976 यूनिट्स की बिक्री की। दूसरे नंबर पर Ampere रही जिसने बीते महीने 6,534 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। तीसरे स्थान पर हीरो इलेक्ट्रिक रही जिसने 6,486 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। चौथे स्थान पर ओला इलेक्ट्रिक रही जिसने जून में कुछ 5,869 यूनिट बेची। वहीं पांचवे स्थान एथर एनर्जी रही जिसने 3,797 यूनिट्स बेचीं।
Tags: June, Electric Scooter, Bike, Okinawa, Ola
Courtesy: Jagran
फोटो: Svitch
अहमदाबाद बेस्ड स्विच बाइक ने 360 डिग्री तक फोल्ड होने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च
अहमदाबाद बेस्ड स्विच बाइक ने अपनी तीन फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 2022 में लॉन्च की। कंपनी का दावा है कि इन सभी मॉडल को 360 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है। वहीं, सिंगल चार्ज पर पैडल असिस्ट मोड के साथ 120Km तक की रेंज देती हैं। इन फोल्डिंग बाइक की शुरुआती कीमत 66,500 रुपए है। इसमें 250 वॉट की मोटर और 8.7 एम्पीयर की बैटरी दी है।
Tags: India, expo, 360 degree, Bike, electric
Courtesy: Hindustan
फोटो: TOI
हंगरी की टू-व्हीलर निर्माता कीवे ने भारतीय बाजार अपनी पहली बाइक K Light 250 V की लॉन्च
यूरोपियन देश हंगरी की टू-व्हीलर निर्माता कीवे ने भारतीय बाजार अपनी पहली बाइक लॉन्च कर दी है। कीवे की लेटेस्ट बाइक में यूजर्स को 249cc का वी-ट्विन एयर कूल्ड इंजन मिलता है। किसी भी 250cc सेगमेंट क्रूजर में बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ वी-ट्विन सिलेंडर इंजन का पहली बार इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर 10,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं। बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.98 से 3.09 लाख रुपये है।
Tags: Keeyway, Bike, v twin, cruiser
Courtesy: Hindustan
फोटो: Car&Bike
यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में YZF-R15S V3 बाइक को किया लॉन्च
यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए YZF-R15S V3 बाइक को लांच किया है। इसमें 155cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 4 वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। इसकी क़ीमत 1,60,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) और असिस्ट एंड स्लिपर (A&S) क्लच सिस्टम से लैस है। यह यूनीबॉडी सीट के साथ ही खास कलर ऑप्शन में स्पोर्टी लुक देती है।
Tags: Yamaha, Motor, YZF-R15S V3, Bike, Launch
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Autocar India
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2022 कटाना स्पोर्ट्स बाइक की लांच
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2022 कटाना स्पोर्ट्स बाइक देश में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक के साथ 999 सीसी लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी के5 का इंजन दिया है। बाइक को तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जो अलग-अलग रास्तों के लिए अलग अलग हिसाब से कम्फर्ट देते हैं। इसे रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से इसे तैयार किया गया है।
Tags: Suzuki, India, Katana, sports, Bike
Courtesy: Amar ujala