Bill gates

फ़ोटो: BBC

बिल गेट्स ने की क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना, कहा- यह सिर्फ ग्रेटर फूल थ्योरी

दुनिया के अमीर बिजनसमैन में से एक बिल गेट्स ने क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना की है। मंगलवार, 14 जून को हुए क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस में उन्होंने NFTs यानि नॉन फंजिबल टोकन्स को महज दिखावा करार दिया और कहा कि ये सब ग्रेटर फूल थ्योरी पर आधारित है। गेट्स ने इससे पहले भी क्रिप्टो की आलोचना की थी। बता दें कि बिटकॉइन सोमवार को 15% से अधिक गिर गया था और मंगलवार को इसमें 5.4% की गिरावट दर्ज हुई थी।

बुध, 15 जून 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: World, Bill Gates, Crypto, Cryptocurrency, Bitcoin

Courtesy: Jagran

PM Modi

फोटो: Enavabharat

पीएम मोदी आज करेंगे ग्लोबल इनिशिएटिव 'लाइफ मूवमेंट' की शुरुआत, बिल गेट्स होंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक वैश्विक पहल 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (एलआईएफई) मूवमेंट' की शुरुआत करेंगे। शाम छह बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान अपना मुख्य भाषण भी देंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करने के लिए 'LiFE ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स' की शुरुआत करना है। इस… read-more

रवि, 05 जून 2022 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Launch, lifestyle for the environment movement, Bill Gates

Courtesy: Jagran News

bill gates

फोटो: Global News

बिल गेट्स हुए कोरोना संक्रमित, ले चुके हैं दोनों डोज

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। इसकी जानकारी खुद बिल गेट्स ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं। वर्तमान में वो विशेषज्ञों की सलाह पर आइसोलेशन में है। दोनों वैक्सीनेशन लेने के बाद भी वो संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि उनकी गेट्स फाउंडेशन की टीम कोविड 19 महामारी के दौरान भी काफी एक्टिव रही है… read-more

बुध, 11 मई 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: Bill Gates, covid 19, bill gates foundation

Courtesy: Financial Express

Bill gates/Mukesh Ambani

फोटो: The Economic Times

मुकेश अंबानी और बिल गेट्स ने मिलकर इस कंपनी में किया निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी की नई सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड अब बिल गेट्स और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये निवेश अमेरिका की बैटरी निर्माता कंपनी एंबरी इंक में होगा। इसमें रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड का 4.23 करोड़ शेयर्स के साथ 372 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सस्ती बैटरी बनाने में मदद मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 06:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Reliance Industries, Bill Gates, battery plant, Partnership

Courtesy: Jansatta News

Bill Gates

फोटो: CNBC

महिला पत्रकारों से फ्लर्ट करते थे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की आदतों का खुलासा करते हुए उनके ऊपर दो किताबें लिखने वाले जेम्स वॉलेस ने बताया कि गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सदस्यों के साथ घर में नग्न पार्टी किया करते थे, जिनमें स्ट्रिपर्स को बुलाया जाता था। वॉलेस ने खुलासा किया कि गेट्स महिला पत्रकारों से फ़्लर्ट किया करते थे। वॉलेस के मुताबिक इन्हीं आदतों के चलते गेट्स और मेलिंडा के बीच दरार आयी होगी और उन्होंने तलाक लेने का निर्णय लिया होगा।

मंगल, 11 मई 2021 - 04:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bill Gates, Bill and Melinda Gates Divorce, james wallace, party

Courtesy: News18

Bill Gates will be sperated soon

फोटो: The Economic Times

बिल गेट्स औऱ मेलिंडा के तलाक से पड़ेगा दुनियाभर में असर

बिल गेट्स ने पत्नी मेलिंडा के साथ 27 साल गुज़ारने के बाद आपसी मतभेद को लेकर तलाक याचिका दायर की है। इसका प्रभाव सिर्फ गेट्स परिवार की निजी कंपनियों पर ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों, क्लाइमेट चेंज पॉलिसी और सामाजिक मामलों पर हो सकता है। इसका मुख्य कारण मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन है जो दुनियाभर में विभिन्न कार्य कर रहा है। इस फाउंडेशन पर साढ़े तीन लाख  करोड़ रुपये लगाए जा चुके है।

सोम, 10 मई 2021 - 07:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bill Gates, Bill & Melinda Gates Foundation, Support, Divorce

Courtesy: Dainik Bhaskar

bill & melinda gates

फोटो: BBC News

शादी के 27 साल बाद बिल गेट्स और मिलिंडा ने की तलाक की घोषणा

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स ने एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया है। दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि, "हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं। हालांकि हम अपने फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे"। पहली बार दोनों 1987 में मिले थे और दोनों ने 1994 में एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना था।

मंगल, 04 मई 2021 - 10:01 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Bill Gates, Bill & Melinda Gates Foundation, Microsoft, Divorce

Courtesy: Dainik Bhaskar

Bill Gates

फोटो: GeekWire

बिल गेट्स नहीं करते iphone को पसंद, एंड्रॉयड का करते हैं इस्तेमाल

बिल गेट्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए सबको चौका दिया। उन्होंने बताया कि वह iphone नहीं एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। गेट्स ने कहा कि "मैं हर चीज़ पर नज़र रखना चाहता हूं और इसलिए मैं एंड्रॉयड फ़ोन का इस्तेमाल करता हूं।" उन्होंने आगे बताया कि एंड्रॉयड फ़ोन iphone की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबल है और उसको आसानी से कस्टमाइज़ किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने पास iphone होने की बात भी बताई।

शनि, 27 फ़रवरी 2021 - 09:29 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: iphone, Bill Gates, Android, Microsoft

Courtesy: Gadgetsnow

Bill Gates

फोटोः The World Economic Forum

धनी देशों को "100% सिंथेटिक मांस" का उपभोग करना आवश्यक- बिल गेट्स

विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने अपनी नई किताब, "जलवायु आपदा से कैसे बचें" के लॉन्च के दौरान कहा कि, जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने हेतु धनी देशो को पूरी तरीके से, "100% सिंथेटिक बीफ" को उपभोग करना शुरू करना होगा। आयरिश टाइम्स के साथ एक अलग इंटरव्यू में गेट्स ने बताया  किउन्होंने जलवायु परिवर्तन पर दो कारणों की वजह से कार्य किया, एक, उनकी विज्ञान में रूचि तथा उत्सर्जन को कम करते हुए वैश्विक रूप से विकास को आगे बढ़ाना। 

बुध, 17 फ़रवरी 2021 - 01:39 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Bill Gates, Synthetic Meat, Climate Change

Courtesy: News18 Hindi

Bill Gates-Environmental Crisis

फोटोः STAT

जल-वायु परिवर्तन के मुकाबले महामारी से लड़ना है ‘बहुत आसान’: बिल गेट्स

विश्व के सबसे अमीर लोगों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का कहना है कि जल-वायु परिवर्तन की समस्या को हल करना, "मानवता का सबसे आश्चर्यजनक काम होगा।" उन्होंने तुलनात्मक स्तर पर दावा किया कि महामारी का अंत करना, "बहुत, बहुत आसान है।" वायुमंडल में कई वर्षो से ग्रीनहाउस गैस का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिसे नेट-ज़ीरो पर लाना ज़रूरी है। इस समस्या के समाधान के लिए बिल का फोकस इस बात पर है की इसे हल करने में कैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 06:23 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: environment, Climate Change, Bill Gates

Courtesy: BBC News