Bill Gates will be sperated soon

फोटो: The Economic Times

बिल गेट्स औऱ मेलिंडा के तलाक से पड़ेगा दुनियाभर में असर

बिल गेट्स ने पत्नी मेलिंडा के साथ 27 साल गुज़ारने के बाद आपसी मतभेद को लेकर तलाक याचिका दायर की है। इसका प्रभाव सिर्फ गेट्स परिवार की निजी कंपनियों पर ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों, क्लाइमेट चेंज पॉलिसी और सामाजिक मामलों पर हो सकता है। इसका मुख्य कारण मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन है जो दुनियाभर में विभिन्न कार्य कर रहा है। इस फाउंडेशन पर साढ़े तीन लाख  करोड़ रुपये लगाए जा चुके है।

सोम, 10 मई 2021 - 07:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bill Gates, Bill & Melinda Gates Foundation, Support, Divorce

Courtesy: Dainik Bhaskar

bill & melinda gates

फोटो: BBC News

शादी के 27 साल बाद बिल गेट्स और मिलिंडा ने की तलाक की घोषणा

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स ने एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया है। दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि, "हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं। हालांकि हम अपने फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे"। पहली बार दोनों 1987 में मिले थे और दोनों ने 1994 में एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना था।

मंगल, 04 मई 2021 - 10:01 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Bill Gates, Bill & Melinda Gates Foundation, Microsoft, Divorce

Courtesy: Dainik Bhaskar